Happy Birthday Ravi Kishan: रवि किशन भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. भोजपुरी फ़िल्में हों या बॉलीवुड इंडस्ट्री या फिर साउथ सिनेमा, रवि किशन हर जगह मशहूर हैं. एक कलाकार होने के साथ-साथ वो राजनेता भी हैं. वैसे तो उनका पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है. मगर सिनेमा और राजनीति में वो रवि किशन नाम से ही फ़ेमस हैं. (Ravi Kishan Net Worth And Car Collection)
रवि किशन ने अपने 31 साल लंबे फ़िल्मी करियर में कई फ़िल्मों में काम किया है और इस दौरान काफ़ी पैसा भी कमाया है. आज रवि किशन के जन्मदिन (Ravi Kishan Birthday) के मौक़े पर हम आपको उनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाल से लेकर नेटवर्थ तक के बारे में बताएंगे. (Ravi Kishan Net Worth And Car Collection)
1992 में किया फ़िल्मी डेब्यू
रवि किशन का बचपन मुंबई की चॉल में बीता. बाद में वो जौनपुर चले गए थे. हालांकि, उनके सपने उन्हें फिर मायानगरी ले आए. 17 साल की उम्र में वो 500 रुपये लेकर मुंबई भाग आए थे. क्योंकि, उनके पिता को एक्टिंग का शौक़ रास नहीं आता था. एक्टिंग के शौक़ की वजह से ही रवि किशन महज़ 12वीं क्लास तक पढ़ सके थे. ख़ैर रवि किशन ने बहुत से छोटे-मोटे रोल किए, लेकिन उनकी किस्तम का सितारा तब चमका जब उन्हें ‘पितांबर’ फ़िल्म से पहला ब्रेक मिला. ये फिल्म साल 1992 रिलीज़ हुई थी. इसके बाद उन्हें टीवी सीरियल ‘हैलो इंस्पेक्टर’ में काम मिला.
साल 2003 में सलमान ख़ान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ में उन्हें काम करने का मौका मिला. इस फ़िल्म में एक छोटी से भूमिका ने उन्हें स्टार बना दिया. साल 2003 में रवि किशन ने ‘सइयां हमार’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा और दर्शकों पर छा गए. उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का ‘अमिताभ बच्चन’ कहा जाने लगा. रवि किशन ने अब तक हिंदी भोजपुरी और दक्षिण भारतीय भाषाओं को मिलाकर 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.
रवि किशन का आलीशान घर
रवि किशन के पास मुंबई में अपने 6 फ्लैट हैं. हर फ्लैट की कीमत लगभग 1-1 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही उनके पास 5 करोड़ और 72 लाख रुपये के 2 कमर्शियल फ्लैट भी हैं. इसके साथ जौनपुर में भी उनका एक घर है जो 2 करोड़ के आसपास है.
कार कलेक्शन
रवि किशन को लग्ज़री कारों का भी शौक़ है. उनके पास टोयोटा इनोवा है, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये है. मर्सिडीज बेंज है, जिसकी कीमत 19 लाख रुपये से ज़्यादा है. उनके पास BMW X5 भी है, जिसकी कीमत 13 लाख रुपये से अधिक है. इसके अलावा, रवि के कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार जैग्वार Fpace है. इसकी क़ीमत 40 लाख रुपए से ज़्यादा है. (Ravi Kishan Car Collection)
रवि किशन की नेटवर्थ
रवि किशन की कमाई के कई ज़रिए हैं फिल्में, इवेंट, विज्ञापन, सोशल मीडिया, ब्रांड प्रमोशन और एक सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी जैसी चीजें शामिल हैं. वहीं, फ़िल्मों की फ़ीस की बात करें तो रवि किशन लाखों रुपये चार्ज करते हैं. (Ravi Kishan Fees)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि किशन एक फ़िल्म के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
ये भी पढ़ें: कोई 10वीं तो कोई 12वीं पास है, जानिए कितना पढ़े-लिखे हैं आपके फ़ेवरेट भोजपुरी स्टार्स