29 साल पहले संजय दत्त की फ़िल्म सड़क ने जो सफ़लता हासिल की, वो ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज हुई ‘सड़क 2’ नहीं हासिल कर पाई. ‘सड़क’ की विलेन महारानी से लेकर उसके गाने तक कमाल के थे, लेकिन इसबार किसी का जादू नहीं चला. हां अगर आप संजय दत्त के फ़ैन हैं तो ये फ़िल्म आपको अच्छी लग सकती है. इसके अलावा फ़िल्म में कुछ भी नहीं है. इसीलिए ‘सड़क 2’ IMDB की लिस्ट में अब तक की सबसे ख़राब रेटिंग वाली बॉलीवुड फ़िल्म बन गई है.

blogspot

इस फ़िल्म को IMDB पर 66,194 वोट मिले हैं और इसकी औसत रेटिंग 1.0 है. सड़क 2 के अलावा भी कई और बॉलीवुड फ़िल्म हैं, जो IMDB की सबसे कम रेटिंग वाली लिस्ट में शामिल हैं.

1. रेस 3

koimoi

रेमो डिसूज़ा की रेस 3 IMDb की सबसे ख़राब रेटिंग वाली बॉलीवुड फ़िल्मों की लिस्ट में 1.9 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है. इसे कुल 32,207 वोट मिले हैं. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 166 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. इसमें सलमान ख़ान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैक्लीन फ़र्नांडिस, साक़िब सलीम और डेज़ी शाह मुख्य भूमिका में थे.

2. गुंडे

thenational

अली अब्बास ज़फ़र की फ़िल्म गुंडे में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा थीं, लेकिन फिर भी ये फ़िल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई. ये IMDB की ख़राब रेटिंग वाली फ़िल्मों की लिस्ट में 2.4 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है. यशराज फ़िल्म्स द्वारा निर्मित एक्शन थ्रिलर को कुल 57,436 वोट मिले हैं. 

3. रा. वन

indianexpress

अनुभव सिन्हा की रा.वन, जिसमें शाहरुख़ ख़ान, करीना कपूर ख़ान और अर्जुन रामपाल थे, इस हाई-बजट सुपरहीरो फ़िल्म की औसत रेटिंग 4.7 है. इसे कुल 37,533 वोट मिले हैं.

4. हैप्पी न्यू इयर

pinterest

फ़राह ख़ान द्वारा निर्देशित ‘हैप्पी न्यू इयर’ की औसत रेटिंग 5 है. इसे कुल 33,329 वोट मिले हैं. इसमें शाहरुख ख़ान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह और जैकी श्रॉफ़ मुख्य भूमिका में थे. ये शाहरुख़ ख़ान की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक है. इसकी कुल कमाई 200 करोड़ रुपये है. 

Entertainment और News के आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.