इस लॉकडाउन ने अच्छे-अच्छों का दिमाग़ घुमा दिया है. मतलब टाइम पास करने के लिये कोई कुछ भी कर रहा है. फिर चाहे वो आम जनता हो या सेलिब्रिटी. सेलिब्रिटी की बात करें, तो सल्लू भाई का वीडियो सामने आया है. कमाल की बात ये है कि इस वीडियो को 2 घंटे 2 मिलियन Views मिल गए थे.
आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या ख़ास है? तो जनाब खु़द ही देख लीजिये.
सही देखा आपने. भाई जान घोड़े को खिलाये जाने वाला नाश्ता पहले ख़ुद खा रहे हैं फिर उसे खिला रहे हैं. वीडियो का कैप्शन है ‘Breakfast With My Love.’
वीडियो देखने के बाद कुछ लोग कैसे बौरा गए हैं ये भी देखो!
Day 19 of quarantine: pic.twitter.com/8m9HuKUyAT
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) April 10, 2020
Pehle Vivek ka career kha gaya ab yeh!
— SatraKhatra (@SatraKhatra) April 10, 2020
We hope you are eating your veggies regularly 😅#IIFA #Bollywood @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/WVeKFaUK0X
— IIFA (@IIFA) April 10, 2020
@virgin_mohito_ bhai eating grass. What a sight
— Abhiiii (@abhegoyal) April 10, 2020
ये लॉकडाउन पता नहीं क्या-क्या करवाएगा?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.