Sanjay Mishra Funeral Scene: जब भी उम्दा एक्टर्स की बात होती है, तो संजय मिश्रा का नाम सबसे पहले आता है. अपनी दमदार अभिनय से संजय मिश्रा ने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. जितनी गंभीरता इनकी एक्टिंग में दिखती है उससे कहीं ज़्यादा अनुभवी उनकी बातें हैं. संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) के ज़्यादातर किरदार आम आदमी जैसे होते हैं, तभी दर्शक ख़ुद को उनसे ज़्यादा बेहतर कनेक्ट कर पाते हैं. फ़िल्म ‘मसान के पंडित जी’ हों या ‘धमाल’ के ढोंढू जस्ट चिल हर किरदार को पूरी ईमानदारी से जिया है.

https://www.instagram.com/p/CjLIOVHMbAM/?hl=en

Sanjay Mishra Funeral Scene

ये भी पढ़ें: जितनी दमदार संजय मिश्रा की एक्टिंग है, उससे कहीं ज़्यादा वज़नदार हैं उनकी ये 16 बातें

संजय मिश्रा ने अपनी फ़िल्म ‘वो 3 दिन’ में रिक्शाचालक का किरदार निभाया था, इसी की रिलीज़ के दौरान दैनिक जागरण को दिए एक इंटरव्यू में समजय मिश्रा ने बताया कि, ज़मीन से जुड़े आम लोग, जो रोज़ बुनियादी चीज़ों के लिए मेहनत करते हैं उनका किरदार निभाना उन्हें ज़्यादा अच्छा लगता है. संजय मिश्रा ने कहा कि,

छोटे शहरों में आपको ताला खोलने वाला, चाय वाला, लोहा ठोकने वाला, मिल जाएंगे, जिनकी ज़िंदगी बहुत अलग होती है वो अपने बच्चों को अच्छे कपड़े और बेहतर शिक्षा देने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करते रहते हैं.

https://www.instagram.com/p/CiCN22or4KW/?hl=en

इसके अलावा, संजय मिश्रा ने अपनी फ़िल्म Death On a Sunday के एक सीन का वाक्या शेयर करते हुए बताया,

पटना संजय का जन्मस्थान है जहां वो एक मृत सीन की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें सच में अर्थी पर लिटाकर श्मशान ले जाया जा रहा था. हमारे हिंदू धर्म में जब अर्थी ले जाते हैं तो राम नाम सत्य बोला जाता है ऐसा ही कुछ तब भी बोला जा रहा था. ये सुनकर लोग उनकी अर्थी के पास आकर हाथ जोड़ने लगे और सोचने लगे कि वो अचानक कैसे मर गए.

ये भी पढ़ें: संजय मिश्रा चाहे सीरियस रोल करें या कॉमेडी, हर किरदार जीवंत हो उठता है, ये हैं उनके 11 बेस्ट रोल

संजय मिश्रा ने बताया कि,

उन्हें उसी श्मशान में ले जाया गया था जहां उनकी दादी का अंतिम संस्कार हुआ था, लेकिन जब ये बात उनकी मां को पता चली तो उन्होंने नाराज़ होते हुए कहा कि, उन्हें ऐसे रोल नहीं करने चाहिए.

https://www.instagram.com/p/CAFYFfLnxq4/?hl=en

आपको बता दें, संजय मिश्रा की आने वाली फ़िल्मों में ‘Holy Cow’, ‘जोगिरा सारा र र’, ‘सर्कस’ ‘KTina और मुंबईकर’ हैं.