तस्वीर में सैनिक की ड्रेस में नज़र आ रहा ये बच्चा बॉलीवुड का दिग्गज स्टार रहा है. 100 ज़्यादा फ़िल्मों में काम करने वाला ये एक्टर फ़िल्मों में अपनी उम्र से बड़े किरदारों को भी निभाने से नहीं हिचकते थे. उन्होंने अपने हमउम्र कलाकारों के दादा, तो कभी पिता का रोल निभाया, पर असल ज़िदगी में 50 की उम्र तक भी नहीं पहुंच पाए.
हालांकि, उन्होंने निभाए क़िरदार भारतीय फ़िल्म जगत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में छप गए. दिलचस्प बात ये है कि इन्होंने जो पहली फ़िल्म की उसमें इनका रोल महद दो मिनटों का था, लेकिन इस एक्टर ने ऐसी छाप छोड़ी कि एक के बाद एक फ़िल्मों की लाइन लग गई.
इस एक्टर की हेमा मालिनी से भी नज़दीकियां सुर्खियों में रही थीं. फ़िल्म ‘सीता और गीता’ में दोनों ने एक साथ काम किया था. फ़िल्म के दौरान दोनों को एक दूसरे के लिए प्यार महसूस हुआ. कहते हैं कि एक्टर ने हेमा मालिनी को शादी के लिए भी प्रपोज़ किया था. हेमा भी एक्टर की मां से मिलती थीं तो सिर ढक लेती थीं.
हालांकि, दोनों का रिश्ता शादी के मुक़ाम तक नहीं पहुंंच सका. दरअसल, एक्टर की चाहत थी कि उनकी पत्नी घर संभाले, मगर हेमा को ये मंज़ूर ना था. ऐसे में दोनों के बीच दूरियां आने लगीं. हेमा से अलग होने के बाद एक्टर ने कभी शादी नहीं की और वो कुंवारे ही रहे. बाद में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की और फिल्मों में काम करना जारी रखा.
संजीव हेमा से शादी करना चाहते थे. लेखक हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने अपनी किताब में इस बात का जिक्र भी किया है. हेमा जब भी संजीव के मां से मिलती तो सिर ढक लेती थीं. हालांकि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और वो एक नहीं हो पाए.
बता दें, एक्टर का सबसे फ़ेमस रोल फ़िल्म शोले में ठाकुर का किरदार था, जो फिल्मी इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया.
जी हां, आपने सही पहचाना, ये संजीव कुमार के बचपन की तस्वीर है.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन! बॉलीवुड फ़िल्मों में बना साइड हीरो, बांग्लादेश में कहलाया अमिताभ, अब बेटी भी है स्टार