कम समय में अभिनेत्री सारा अली ख़ान ने जिस तरह से दर्शकों का दिल जीता है वो वाकई क़ाबिले-ए-तारीफ़ है. सारा की फ़िल्मी एंट्री काफ़ी धमाकेदार थी और अब तक वो जलवा बरकरार है. सारा लगातार सुर्ख़ियों में रहती हैं, फिर चाहे वो उनके को-एक्टर के साथ अफ़येर की ख़बरें हों या नई फ़िल्म में एक्टिंग की. फ़िलहाल सारा किसी और वजह से लोगों का दिल जीत रही हैं.
सारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उस समय का है, जब वो काफ़ी मोटी थीं. फ़्लाइट में बैठी सारा गाना गाती नज़र आ रही हैं. सारा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पेश है सारा का सारा सारा. चलो इसे हल्का बनाते हैं, जैसा ये हुआ करता था. वीडियो और इस ट्रांसफ़ॉर्मेशन का क्रेडिट नम्रता पुरोहित को जाता है.’
वीडियो में सारा ‘सिर जो तेरा चकराए या दिल डूबा जाए’ गाना गाते हुए मस्ती करती नज़र आ रही हैं. सारा के चेहरे की ख़ुशी और एनर्जी उनके फ़ैंस को मोटिवेट कर रही है. वीडियो को लाखों लाइक्स भी मिले चुके हैं और इसके साथ सारा को ख़ूब सारी तारीफ़ें भी.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.