Saroj Sisodia Confused in This Question Related To Mahabharata : कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 13 (Kaun Banega Crorepati) की शुरुआत से ही दर्शकों की रुचि बढ़ती जा रही है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी आयु वर्ग के लोग इसे देखते हैं और अपना ज्ञान बढ़ाते हैं. शो में आए कंटेस्टेंट्स के साथ टीवी पर शो देखने वाली ऑडियंस भी इसमें पूछे गए सवालों का जवाब देने में काफ़ी रुचि लेती है, भले ही वो हॉटसीट पर ना बैठे हों.
इस शो में पौराणिक कथा जैसे महाभारत और रामायण से भी जुड़े काफ़ी सवाल पूछे जाते हैं. एक ऐसा ही सवाल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शो में सरोज सिसोदिया नाम की एक कंटेस्टेंट से पूछा था.
ये भी पढ़ें: KBC के इतिहास का वो सबसे महंगा सवाल, जिसका जवाब देकर भाईयों की इस जोड़ी ने जीते 7 करोड़ रुपये
दरअसल, शो के सीज़न 11 में राजस्थान की एक प्राइमरी टीचर सरोज सिसोदिया (Saroj Sisodia) आई थीं, जिनसे रामायण और महाभारत के काफ़ी सवाल पूछे गए थे. इनका जवाब देने में सरोज का सिर चकरा गया था. आखिर में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा सवाल पूछा कि सरोज ने शो को छोड़ना ही उचित समझा.
इनमें से एक सवाल था-
महाभारत में भीम की किस पत्नी का बेटा घटोत्कच था?
ऑप्शन थे-
A. हिडिम्बा
B. बलंधरा
C. द्रौपदी
D. कली
सरोज इसके जवाब में फिर उलझ गईं. इसका सही जवाब था- हिडिम्बा. हालांकि, वो 12 लाख 50 हज़ार घर ले जाने में सफल रही थीं.
कौन हैं सिरोज सिसोदिया?
केबीसी सीज़न 11 में पहुंचने वाली सरोज सिसोदिया मूलरूप से भीलवाड़ा के सुभाष नगर की रहने वाली हैं. उदयपुर के महेन्द्र सिंह भाटी के साथ इनकी शादी हुई है. वर्तमान में इनका परिवार उदयपुर के सेक्टर 14 में रहता है. मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार एक समय ऐसा भी आया था जब सरोज को पढ़ाई के लिए अपने पति व बच्चों से अलग रहना पड़ा. हिंदी में एमए, एमएड तक पढ़ी-लिखी 35 वर्षीय सरोज उदयपुर के सेंट एंथोनी सीनियर सेकंडरी स्कूल बलीचा जीवनतारा में करीब पांच साल से शिक्षिका हैं.
ये भी पढ़ें: KBC : क्या आपको पता है KBC में पूछे गए रामायण से जुड़े सवाल का जवाब? इस कंटेस्टेंट के उड़ गए थे होश