Science Question in Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी के कौन बनेगा करोड़पति (KBC) गेम शो में प्रतिभागी अपने ज्ञान का टेस्ट देने और करोड़ों की ईनामी राशि जीतने की उम्मीद से भाग लेते हैं. लेकिन बुद्धि और भाग्य के इस खेल में कुछ ही लोग कामयाब हो पाते हैं. यही कारण है कि पिछले 23 सालों से KBC दर्शकों का फ़ेवरेट गेम शो बना हुआ है. इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित KBC का 15वां सीजन चल रहा है. 22 नवंबर के एपिसोड में 8 साल का एक बच्चा हॉट सीट तक पहुंचा था. इस दौरान हर कोई इस बच्चे की नॉलेज देख हैरान रह गया था.

ये भी पढ़िए: KBC में इस सवाल का जवाब देने में उड़ गए थे कंटेस्टेंट के होश! क्या आपको पता है सही जवाब?

mid-day

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का आख़िरी सवाल बेहद मुश्किल होता है. आज तक कुछ ही कंटेस्टेंट इसका सही जवाब दे पाये हैं. 22 नवंबर के एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 8 साल के विराट से साइंस से जुड़ा 1 करोड़ रुपये का सवाल सवाल पूछ लिया था, लेकिन वो इसका सही जवाब नहीं दे सके.

दरअसल, विराट एक के बाद एक 14 सवालों का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये के 15वें सवाल तक पहुंचे. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे 15वें प्रश्न का जवाब पूछा तो विराट का कहना था कि 4 ऑप्शन में से A या फिर B सही जवाब है. विराट काफ़ी हद तक सही जवाब क़रीब थे, लेकिन अंत में उन्होंने A ऑप्शन को लॉक कराया, जोकि सही जवाब नहीं था. इस तरह से वो 1 करोड़ रुपये जीतने से रह गये और केवल 3 लाख 20 हज़ार रुपये लेकर घर गये.

प्रश्न था कि- पीरियॉडिक टेबल में 96 और 109 परमाणु संख्या वाले दो तत्वों के नाम के बारे में क्या बात विशेष है?

A- नोबेल विजेताओं के नाम पर हैं
B- महिला वैज्ञानिकों के नाम पर हैं
C- भारतीय वैज्ञानिकों के नाम पर हैं
D- उनके कोई नाम नहीं हैं

इसका सही जवाब था- (B) महिला वैज्ञानिकों के नाम पर हैं.

बता दें कि 8 वर्षीय विराट (Virat) म्यूज़िक और चेस के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वो अबतक 30 अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं. विराट जब 7-8 महीने के थे वो तभी स्टेट लेवल पर चेस खेल चुके हैं और बड़े होकर चेस में ‘ग्रैंड मास्टर’ बनना चाहते हैं.

ये भी पढ़िए: KBC में ‘महाभारत’ से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया था कंटेस्टेंट! क्या आप जानते हैं सही जवाब?