बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की बहुचर्चित फ़िल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. किंग ख़ान की इस एक्शन ड्रामा फ़िल्म ने रिलीज़ के साथ ही इतिहास रच दिया है. ये ओपनिंग डे पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई है. ‘जवान’ ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 75 करोड़ रुपये की कमाई, जबकि वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये की कमाई की है. फ़िल्म की कमाई यूं ही जारी रही तो ये वीकेंड पर ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.

ये भी पढ़िए:  ’36 GF साथ ‘Jawan’ देखने पंहुचा फ़ैन, देखिए First Day रिलीज़ पर SRK Fans के 9 अतरंगी कारनामे

livemint

पिछले 4 सालों में जिस तरह से बॉलीवुड की साख दांव पर थी. ऐसे में अगस्त महीने में रिलीज़ हुईं ‘Gadar 2’, ‘OMG 2’ और ‘Dream Girl 2’ ने बॉलीवुड को फिर से ट्रैक पर लाने का काम किया. अब शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘Jawan’ का भी बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई करना इंडस्ट्री के लिए अच्छे संकेत हैं. एटली कुमार की ये मसाला एंटरटेनमेंट मूवी दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रही है. अगर आप किंग ख़ान के ज़बरा वाले फ़ैन हैं तो पहले से ही माफ़ी मांग लेते हैं क्योंकि हम आपको यहां ‘जवान’ का Spoiler देने जा रहे हैं.

indiatoday

चलिए जानते हैं आख़िर इस फ़िल्म में ऐसा क्या सरप्राइज़िंग है, जो फ़ैंस को बेहद पसंद आ रहा है

1- 10 मिनट के रोल में दीपिका ने लूटी महफ़िल

फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान की हीरोइन भले ही नयनतारा हैं, लेकिन दीपिका पादुकोण भी ने फ़िल्म में एक अहम किरदार निभाया है. फ़िल्म में दीपिका (ऐश्वर्या) की धांसू एंट्री दिखाई गई हैं, जहां वो विक्रम राठौड़ (शाहरुख़ ख़ान) से कुश्ती लड़ती हुई दिख रही हैं. हालांकि दीपिका और शाहरुख़ ये सीन चंद मिनट के ही है. इसके बाद दीपिका के सारे शॉट्स जेल के हैं. फ़ैंस के लिए दीपिका को पहली बार मां के रोल में देखना बेहद रिफ़्रेशिंग था. 10 मिनट के रोल में वो शानदार लगी हैं.

ndtv

2- ‘नायक’ नहीं ‘ख़लनायक’ हूं मैं

क्लाइमैक्स सीन के कुछ मिनट पहले फ़िल्म में बॉलीवुड के ख़लनायक संजय दत्त की एंट्री सबसे बड़ा सरप्राइज़ है. फ़िल्म में उनका कमाल का लुक है. स्कूटर में सफ़ेद धोती और एविएटर चश्मा लगाकर जब वो एंट्री मरते हैं, सिनेमाहॉल तालियों और सीटियों से गूंज पड़ता है. फ़िल्म में उनका नाम माधवन नायक है और एंट्री सीन में ही वो अपने आइकॉनिक डायलॉग ‘नायक नहीं ख़लनायक हूं मैं’ बोलते हुए नज़र आते हैं.

twitter

3- किंग ख़ान का ज़बरदस्त मोनोलॉग

बॉलीवुड में आज तक कार्तिक आर्यन अपने ‘मोनोलॉग’ के लिए मशहूर थे, लेकिन अब शाहरुख़ ख़ान होंगे. क्लाइमैक्स के दौरान किंग ख़ान अपने हीरोइक अंदाज में क़रीब 4 मिनट के मोनोलॉग के ज़रिए आज के यूथ को जगाते हुए देश की राजनीतिक व्यवस्था पर तंज कसा है. इस मोनोलॉग में कही गई एक-एक बातें आज की जनरेशन और हमारे सिस्टम की पोल खोलती नज़र आती हैं. किंग ख़ान को मोनोलॉग बोलते देखना फ़ैंस के लिए नया अनुभव था.

koimoi

4- किंग ख़ान और एटली के डांस का डबल डोज़

इस फ़िल्म के डायरेक्टर एटली कुमार हैं. लेकिन वो पहली बार अपनी किसी फ़िल्म में डांस करते हुए नज़र आये हैं. जी हां सही सुना आपने! फ़िल्म के एक सॉन्ग में एटली और शाहरुख़ के डांस मूव्स फ़ैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है. इनके डांस की ट्यूनिंग बॉलीवुड फ़िल्म में साउथ की फ्लेवर के तड़के की तरह लगता है.

telegraphindia

5- बॉलीवुड और साउथ के कलाकारों का कॉम्बो

इस फ़िल्म में आपको पहली बार बॉलीवुड और साउथ के कलाकारों का कॉम्बो देखने को मिलेगा. फ़िल्म में जहां एक तरफ़ बॉलीवुड से शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण, संजय दत्त, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा समेत कई नामचीन कलाकार नज़र आये हैं. वहीं साउथ से विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियमणि, योगी बाबू, रियाज़ ख़ान और प्रियदर्शिनी राजकुमार ने अपनी एक्टिंग के जलवे दिखाए हैं.

siasat

ये भी पढ़ें:  Jawan Review: सिनेमाघरों में सुबह से लगा मेला, देखिए ‘जवान’ पर लोगों के First Twitter Reactions