Sunny Deol Movies: सनी देओल (Sunny Deol) ने साल 1983 में Betaab फ़िल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. पहली फ़िल्म ने सनी को रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद सनी ने कई बड़े-बड़े एक्टर के साथ काम किया उनमें से एक शाहरुख़ ख़ान भी थे. हालांकि, दोनों ने एक ही फ़िल्म साथ में की थी, वो थी दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा की फ़िल्म डर, जो 1993 में आई थी. फिर इसके बाद दोनों के बीच में खटपट की ख़बरें आने लगीं और ये जोड़ी दोबारा साथ नहीं आई. सन्नी देओल अब तक अपनी दमदार एक्टिंग के लिए 2 ‘नेशनल अवॉर्ड’ भी जीत चुके हैं.

Darr
Image Source: pinkvilla

30 सालों में सनी और शाहरुख़ ने कभी साथ काम नहीं किया. हालांकि, शाहरुख़ ख़ान ने कभी भी अपने और सनी के ख़राब रिश्ते पर बात नहीं की. दोनों के रिश्ते में सुधार की भी कोई ख़बर नहीं आई. सनी देओल साल 2019 में रजत शर्मा के शो आप की अदालत में आए थे जहां उनसे रजत शर्मा ने सवाल किया, डर फ़िल्म के दौरान सारी यूनिट और शाहरुख़ ख़ान आपसे डरे-डरे रहते थे? तो सनी देओल ने हंसते हुए जवाब दिया कि उनमें कुछ खोट होगी तभी वो ऐसा करते थे. इसके बाद, रजत शर्मा ने कहा कि, इस फ़िल्म के बाद आपने 16 साल तक शाहरुख़ से बात नहीं की, इसका जवाब भी सनी ने हां में ही दिया.

ये भी पढ़ें: सनी देओल के करियर के 8 बेस्ट रोल्स, जिनमें उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से मचा दिया था ‘गदर’

अब वो लड़ाई कितनी ख़त्म हुई है या अभी भी जारी है वो तो दोनों ही जानें लेकिन शाहरुख़ ख़ान ने इन सब बातों को दरकिनार करते हुए सनी देओल की 6 सुपरहिट फ़िल्मों (Sunny Deol Movies) के राइट्स ख़रीद लिए हैं. जान लीजिए कौन-सी हैं वो फ़िल्में?

1. सोहनी-महीवाल, 1984 (Sohni-Mahiwal)

Sohni-Mahiwal
Image Source: indiatv

2. अर्जुन, 1985 (Arjun)

Arjun
Image Source: ytimg

3. वर्दी, 1989 (Vardi)

Vardi
Image Source: ytimg

4. योद्धा, 1991 (Yodha)

Yodha
Image Source: media-amazon

5. दामिनी, 1993 (Damini)

Damini
Image Source: blogspot

6. दुश्मनी, 1995 (Dushmani: A Violent Love Story)

Dushmani: A Violent Love Story
Image Source: googleusercontent

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Dialogues: सनी पाजी के ये 7 डायलॉग्स एक बार फिर थिएटर में ‘गदर’ मचाने को हैं तैयार

आपको बता दें, शाहरुख़ ख़ान ने सनी देओल की फ़िल्मों की राइट्स इसलिए ख़रीदें हैं क्योंकि इन सभी फ़िल्मों के प्रोड्यूसर करीमा मोरानी किंग ख़ान के काफ़ी पुराने एसोसिएट हैं.