This Woman Is A Mother Of Bollywood’s Greatest Actor: तस्वीर में इंदिरा गांधी के साथ दिख रही ये महिला बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार की मां हैं. आज उनका बेटा पूरे बॉलीवुड पर राज कर रहा है. आज इनके बेटे के संस्कार, एक्टिंग, पर्सनालिटी, और एक सादगी सिर्फ और सिर्फ इस महिला की वजह से आई है. इतना ही नहीं ये महिला अपने समय में उस मुक़ाम तक पहुंची थी. जब किसी भी महिला के लिए वहां तक पहुंचना मुश्किल था. चलिए अपनी “पहचान कौन” की सीरीज़ में आपको इस बेबाक़ महिला के बारे में बताते हैं (Guess The Name Of The Woman).
ये भी पढ़ें: भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?
इंदिरा गांधी के साथ दिख रही ये महिला बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान की मां दिवगंत लतीफ़ फ़ातिमा खान (Late Lateef Fatima Khan) हैं. जो अपने समय की पॉपुलर मुस्लिम महिला था. 1941 हैदराबाद में जन्मी फातिमा पेशे से सोशल वर्कर थीं. उन्होंने लंदन Oxford University से पढ़कर फर्स्ट-क्लास मेजिस्ट्रेट बनी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फातिमा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी ख़ास थीं. शाहरुख़ खान ने बताया, “वो पहली कुछ मुस्लिम महिलाओं में से थीं, जिन्होंने इतना कुछ हासिल किया.“
सिर्फ फातिमा ही नहीं बल्कि शाहरुख़ खान के पिता मीर ताज मोहम्मद भी पेशावर के एक्टिविस्ट थे. फातिमा और मीर के बीच 11 साल का फ़र्क था. दोनों की लव मैरिज हुई और बेटे शाहरुख़ खान का जन्म हुआ.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? मिस इंडिया बनीं, शादी पर मचा था बवाल, अनिल कपूर के साथ सुपरहिट थी जोड़ी