शाहरुख़ ख़ान को जितना लोगों ने प्यार किया है उन्हें उतना ही ट्रोल भी किया है. कभी वानखेड़े को लेकर तो कभी धर्म को लेकर. हाल ही में शाहरुख़ ने टीवी के रियलिटी शो डांस प्लस 5 में धर्म से ही जुड़ी एक चौंकाने वाली बात कही. उन्होंने कहा, ‘मैं मुसलमान हूं, मेरी बीवी हिंदू है और मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं’. इससे जुड़ा एक क़िस्सा बताते हुए उन्होंने कहा,

एक बार मेरी बेटी सुहाना ने मुझसे पूछा कि पापा हमारा धर्म क्या है? तब मैंने उसके स्कूल फ़ॉर्म में भी इंडियन भरा था. क्योंकि हमने कभी भी अपने बच्चों से धर्म को लेकर कुछ नहीं कहा. 

इससे पहले भी शाहरुख़ ने एक बयान में कहा था कि वो भांड हैं और उनका काम केवल नाचना-गाना है.

bollywoodcandy

आपको बता दें, शाहरुख़ ख़ान पिछले एक साल से फ़िल्मों से ग़ायब हैं, लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि वो जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. आपको किंग ख़ान के बड़े पर्दे पर आने का कितना इंतज़ार है वो हमें कमेंट बॉक्स में बताइयेगा.

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.