शाहरुख़ ख़ान अपने फ़ैंस का बहुत ख़्याल रखते हैं ये तो सब जानते हैं. उनके लिए अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. साथ ही उनके सवालों का जवाब पूरी ईमानदारी से देते हैं. फ़िलहाल पूरे देश में लॉकडाउन है. इस वक़्त भी वो अपने फ़ैंस को भूले नहीं हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक सेशन #AskSRK चलाया. इसके ज़रिए किंग ख़ान के फ़ैंस ने उनसे मज़ेदार सवाल पूछे और किंग ख़ान तो क़िंग ख़ान हैं उन्होंने सभी सवालों के चटपटे जवाब भी दिए.

सवालों का सिलसिला शुरू हुआ और एक यूज़र ने किंग ख़ान से पूछा, उन्हें सलमान ख़ान का कोरोना के कहर पर आया गाना कैसे लगा? किंग ख़ान ने इसका जवाब मज़किया अंदाज़ में दिया, भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है ..।

इसके अलावा भी किंग ख़ान ने अपकमिंग मूवी और डायरेक्टर से जुड़े सवालों के शानदार जवाब दिए.

एक यूज़र ने पूछा, वो किसके साथ काम करना पसंद करेंगे – मार्टिन स्कॉसेर्से या क्रिस्टोफ़र नोलन. उनका जवाब था, वो दोनों ही कमाल के डायरेक्टर हैं और मैं उनसे मिला भी हूं .. लेकिन राजू अपना सा लग रहा है .. नहीं?

एक अन्य यूज़र ने अपनी इच्छा जताते हुए सवाल किया, अगली फ़िल्म फ़ुल एक्शन होनी चाहिए? किंग ख़ान ने जवाब दिया, भाई सोशल और फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग में मास की बात मत बोल, हम करेंगे ज़रूर.

एक ने पूछा, लॉकडाउन में आप अपना टाइम कैसे बिता रहे हैं? जवाब था, जनसंख्या को बढ़ाने में योगदान करने के चलते मेरे तीन बच्चे किसी ट्रीट से कम नहीं है. वो तीनों अलग व्यवहार और स्वभाव के हैं. मेरे एक-दो घंटे उनके साथ बीतते हैं. फिर बाकी दिन उनके खिलौने साफ़ करने में बीतता है. 

आपको बता दें, शाहरुख़ ने अपनी कंपनियों- कोलकाता नाइट राइडर्स, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, मीर फ़ाउंडेशन और रेड चिलीज़ वीएफ़एक्स के ज़रिए राहत राशि देने की घोषणा की थी. उन्होंने ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को अपने कार्यालय की भी पेशकश की, जिसका उपयोग महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए किया जाए. 

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें. 

आपने पीएम फ़ंड में कितना दिया, सही-सही बताना? SRK ने मज़ेदार जवाब देते हुए कहा, वास्तव में, खजांची है क्या?!! 

एक ने पूछा, आपके टूथब्रश का कलर क्या है? जवाब था, भगवान सोच रहे थे कि कोई मुझसे ये सवाल कब करेगा !! ब्लैक. 

जब एक फ़ैन ने कहा, ‘सर सिर्फ़ इंग्लिश मीडियम वालों को जावब देते हैं.. हिंदी वालों को नहीं,’? किंग ख़ान ने कहा, इडियम को जवाब ही नहीं देता, सिर्फ़ मैक्सिमम को देता हूं. 

कोरोना वायरस को लेकर भी शाहरुख़ से सवाल पूछे गए. एक यूजर ने पूछा, ‘आप हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस के प्रभाव को कैसे देखते हैं? क्या आपको लगता है कि लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद ये अलग दुनिया होगी?’ इसको लेकर शाहरुख़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम सभी को पॉज़ को दबाना होगा … रिसेट करना होगा और फिर अपनी दुनिया को आगे बढ़ाना होगा.’

किंग ख़ान ने सेशन के आख़िर में कहा, लॉकडाउन का पालन ज़रूर करें. आप सभी को #AskSrk के लिए धन्यवाद. सफ़ाई का बेहद ख़्याल रखें. उन सभी का सम्मान करें, जो हमारे लिए दिन रात लगे हुए हैं. फिर लिखा, जो कुछ नहीं करते वो कमाल करते हैं. 

आपको बता दें, शाहरुख़ ने अपनी कंपनियों- कोलकाता नाइट राइडर्स, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, मीर फ़ाउंडेशन और रेड चिलीज़ वीएफ़एक्स के ज़रिए राहत राशि देने की घोषणा की थी. उन्होंने ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को अपने कार्यालय की भी पेशकश की, जिसका उपयोग महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए किया जाए. 

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.