लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानी कम करने के लिये सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत के प्रसारण का निर्णय लिया. इन दोनों ही प्रोग्राम से ख़ुश लोगों के लिये एक और ख़ुशख़बरी है. अच्छी ख़बर ये है कि जल्द ही आपको दूरदर्शन पर आपका फ़ेवरेट शक्तिमान देखने को मिलेगा.

हां… हां… बिल्कुल सही सुना है आपने. इस बात की पुष्टि ख़ुद आपके शक्तिमान यानि मुकेश ख़न्ना ने की है. मुकेश खन्ना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शक्तिमान के प्रसारण की पुष्टि की है.
130 crore Indians will together get the opportunity to watch Shaktiman on DD once again. Wait for the announcement. pic.twitter.com/MfhtvUZf5y
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) March 29, 2020
मुकेश खन्ना ने रामायण और महाभारत के प्रसारण पर ख़ुशी जताते हुए जल्द ही शक्तिमान के प्रसारण का ऐलान किया है. मुकेश खन्ना शक्तिमान के मुख्य कलाकार होने के साथ-साथ शो के प्रोड्यूसर भी थे. शो को 90 के दशक में ख़ूब लोकप्रियता मिली थी.
ख़ुश तो बहुत होगे आज तुम.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.