Shark Tank India 2 Judges Net Worth: अमेरिकन रियलिटी शो शार्क टैंक पर आधारित शार्क टैंक इंडिया भारत में बहुत ज़्यादा पॉपुलर हो रहा है. इस शो के जज का भी सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चाएं हो रही हैं. साथ ही इस बार शो में अशनीर ग्रोवर को अमित जैन ने रिप्लेसकिया किया है. अब इतने पॉपुलर शार्क की नेट वर्थ जानने के लिए लोग बेसब्र हैं. चलिए हम आपको शार्क टैंक इंडिया 2 (Shark Tank India 2) के शार्क्स की नेट वर्थ जान लेते हैं.

ये भी पढ़ें- Shark Tank India: जानिए कौन हैं सीज़न 2 में दिखाई देने वाले नए शार्क अमित जैन

चलिए जानते हैं शार्क टैंक सीज़न 2 के Judges की नेट वर्थ कितनी है-

1- विनीता सिंह

https://www.instagram.com/p/ChtkGRGoYC2/

विनीता मेकअप ब्रांड SUGAR Cosmetics की CEO और सह संस्थापक है. उन्होंने अपना D2C कॉस्मेटिक बिज़नेस 2015 में शुरू किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनीता की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है.

2- नमिता थापर

https://www.instagram.com/p/CnOOsYGIsT9/

Emcure Pharmaceuticals की Executive Director नमिता थापर टीवी की पॉपुलर शार्क हैं. 45 वर्षीय नमिता ने अबतक बहुत सी कंपनियों में इन्वेस्ट किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नमिता की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये है.

3- अमित जैन

https://www.instagram.com/p/CmWYkOMhlVn/

अमित जैन CarDekho.com के सह संस्थापक और CEO हैं. जिन्होंने BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर को रिप्लेस किया है. अभी तक के शार्क टैंक के एपिसोड्स में अमित जैन को ज़्यादा देखा नहीं गया है. लेकिन लोग उनकी नेट वर्थ जानने के लिए बहुत ज़्यादा उत्सुक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित जैन की नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपये है.

4- अमन गुप्ता

https://www.instagram.com/p/Cm6MTr2SbVP/

अमन गुप्ता BoAt के सह संस्थापक और CMO हैं. शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1 में अमन सबसे ज़्यादा इन्वेस्ट करने वाले जज थे. 2015 में प्रीमियम टेक ब्रांड शुरू करने वाले अमन की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 700 करोड़ रुपये नेटवर्थ है.

5- अनुपम मित्तल

अनुपम मित्तल shaadi.com और makaan.com के हेड हैं. 50 वर्षीय उद्यमी अनुभव ने Ola जैसी कई कंपनियों इन्वेस्ट किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल की नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये है.

6- पियूष बंसल

अपनी स्ट्रेटेजी इंवेस्टमेंट के लिए पॉपुलर पियूष बंसल Lenskart.com के CEO हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पियूष की नेट वर्थ 600 करोड़ रुपये हैं.

इन शार्क्स की काफ़ी संपत्ति है!