Shark Tank India Judge: सोनी टीवी पर आने वाला ‘शार्क टैंक इंडिया’ शो के पहले सीज़न और इसके Judges को लोगों ने ख़ूब पसंद किया. इन शार्क्स ने लोगों के आइडिया को गंभीरता से सुना भी और उनके साथ मस्ती भी की. इनकी आपसी बातों ने भी लोगों को ख़ूब गुदगुदाया. इस सीज़न में इस शो पर मीम्स भी जमकर बनें. कहा जा सकता है कि पहला सीज़न पूरा पैसा वसूल सीज़न था. इन 7 शार्क्स ने लोगों के आइडियाज़ पसंद आने पर उनकी ज़िंदगी भी बना दी. आज जो शार्क्स नए-नए आइडियाज़ लाने वालों को मौक़ा दे रहे हैं कभी ये 7 जज भी नए थे और अपने आइडियाज़ को भुनाने और समझने की कोशिश कर रहे थे. अपने संघर्ष के दिनों में ये शार्क्स ऐसे नहीं लगते थे, जैसे आज दिखते हैं.
चलिए तस्वीरों के ज़रिए जानते हैं आख़िर आज इतने हैंडसम, स्मार्ट और ब्यूटीफ़ुल लगने वाले शार्क्स (Shark Tank India Judge) अब कैसे दिखते हैं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Shark Tank India के 7 Sharks जो Idea पसंद आने पर लाइफ़ बना देते हैं?
Shark Tank India Judge:
1. Ashneer Grover (अशनीर ग्रोवर)
2. पीयूष बंसल (Piyush Bansal)
3. विनीता सिंह (Vineeta Singh)
4. अमन गुप्ता (Aman Gupta)
5. ग़ज़ल अलघ (Ghazal Alagh)
6. अनुपम मित्तल (Anupam Mittal)
7. नमिता थापर (Namita Thapar)
मेहनत और लगन हो तो ज़िंदगी को सफ़लता की ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है और Shark Tank India के जज ने ये साबित कर दिया. आपको बता दें, शार्क टैंक इंडिया, अमेरिकी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक का हिंदी रूपांतरण है.