Peyush Bansal Net Worth: शार्क टैंक इंडिया भारत में बज़ क्रिएट करना वाले शो में शामिल हो चुका है. जहां भारत के सबसे पॉपुलर और सफ़ल उद्यमी के पास लोग अपने बिज़नेस प्लान लेकर आते हैं. इस शो के सभी शार्क के बीच Lenskart के सह संस्थापक पीयूष बंसल सबसे पॉपुलर शार्क हैं.

जो बहुत ही सोच समझकर बिज़नेस में इन्वेस्ट करते हैं. लेकिन जितनी जिसकी पॉपुलैरिटी, उतनी ही उनकी शोहरत भी! जी हां, पीयूष बंसल की भी शानो शौक़त देखकर आप दंग रह जाएंगे. चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे कि पीयूष बंसल कितने अमीर हैं.

ये भी पढ़ें- Shark Tank India: मिलिए ‘शार्क्स’ के लाइफ़ पार्टनर्स से जो अपने करियर में झंडे गाड़ रहे हैं

देखिये इन तस्वीरों में शार्क टैंक के शार्क Peyush Bansal की शानदार लाइफ़स्टाइल-

पीयूष दिल्ली के आलीशान इलाके में रहते हैं

भारत के पॉपुलर Eyewear ब्रांड के सह संस्थापक दिल्ली के पॉश इलाके में अपने प्यारे से परिवार के साथ रहते हैं. जहां की बनावट आपको दंग कर देगी. उनके घर में आपको बड़े और चमकदार झूमर, नए डिज़ाइन के फ़र्नीचर जैसी कई अन्य चीज़ें दिखेंगी. दिल्ली के पॉश इलाके में घर होने की वजह से उस घर की कीमत करोड़ों में हैं. देखिये तस्वीरों में-

GQIndia
GQIndia
GQIndia

पीयूष बंसल BMW 7 Series के मालिक हैं

GQIndia

पीयूष बंसल ने बहुत संघर्ष करके Lenskart को इतना ब्रांड बनाया है. जिसके लिए उन्होंने दिन रात एक किये हैं. बता दें कि पीयूष बंसल के पास खुद की Personalized BMW 7 Series भी है. जो मार्केट में मात्र 1.70 करोड़ रुपये में मिलती है. लेकिन पीयूष ने उसे अपने हिसाब से बनवाई है, तो वो और महंगी है.

जानिए एक एपिसोड के लिए शार्क पीयूष कितनी लेते हैं फ़ीस

Indian Express
DNA India

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीयूष बंसल शार्क टैंक के एक एपिसोड को जज करने के लिए 7 लाख रुपये लेते हैं. जिसका मतलब पीयूष एक हफ्ते में 35 लाख रुपये और महीने में 1 करोड़ रुपयों के लगभग कमाई करते हैं.

जानिए पीयूष बंसल की नेटवर्थ कितनी है?

इतनी शोहरत देखने के बाद आप ये ज़रूर सोच रहे होंगे कि पीयूष की नेटवर्थ कितनी है? रिपोर्ट्स के अनुसार, पीयूष बंसल की नेटवर्थ लगभग 600 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं, पीयूष ऐसी कई कंपनियों में इंवेस्ट करते हैं, जहां उनको लगता है कि वो पैसे बना सकते हैं.

पीयूष बंसल घूमने के बहुत बड़े शौक़ीन हैं

वैसे तो पीयूष अपने काम में काफ़ी व्यस्त रहते हैं. लेकिन अगर घूमने की बात आए, तो वो कोई मौका नहीं छोड़ते अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का. देखिये इन तस्वीरों में-

GQIndia
GQIndia
GQIndia
GQIndia

शो में आपका पसंदीदा शार्क कौन है?