बॉलीवुड में लता मंगेशकर, आशा भोसले, चित्रा, कविता कृष्णमूर्ति, अनुराधा पौडवाल, अलका याग्निक उषा उथुप समेत कई मशहूर फ़ीमेल सिंगर्स हुई हैं. इन दिग्गज सिंगर्स ने अपने-अपने समय में इंडस्ट्री पर राज किया है. लेकिन मौजूदा समय में सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल, नीति मोहन, रेखा भारद्वाज, मोनाली ठाकुर, नेहा कक्कड़, पलक मुच्छल दर्शकों की फ़ेवरेट सिंगर्स में शुमार होती हैं. इन सभी फ़ीमेल सिंगर्स को फ़ैंस का बेशुमार प्यार मिला है.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? कभी डायरेक्टर ने फ़िल्म के सेट से धक्का मारकर निकाला था, आज है बॉलीवुड का धाकड़ विलेन

scrolldroll

आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज़ 4 साल के उम्र से ही अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरना शुरू कर दिया था. इनकी मखमली आवाज़ में ऐसा नशा है जो फ़ैंस को दीवाना बना देता है. ये सिंगर अब तक 1000 से ज़्यादा बॉलीवुड गाने गा चुकी हैं. इन्होंने अपना पहला सॉन्ग 16 साल की उम्र में गया था, जो सुपर-डुपर हिट साबित हुआ था. इस नगीने की खोज जाने-माने फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने की थी.

instagram

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों हारमोनियम बजाती एक क्यूट सी बच्ची की तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. तस्वीर में नज़र आ रही ये बच्ची आज बॉलीवुड की टॉप की सिंगर है, लेकिन दशकों पुरानी इस तस्वीर दिख रही बच्ची को पहचान पाना फ़ैंस के लिए मुश्किल हो रहा है. क्या आप पहचान पाए इन्हें?

ndtv

आख़िर कौन है हारमोनियम बजाती ये बच्ची

अगर आप इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को ग़ौर से देखेंगे तो पाएंगे कि तस्वीर में दिख रही बच्ची का चेहरा बॉलीवुड की नंबर 1 सिंगर श्रेया घोषाल से मिलता जुलता है. जी हां तस्वीर में दिख रही बच्ची श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ही हैं. ये तस्वीर तब की है जब वो महज़ 4 साल की थीं. श्रेया को बचपन से ही गाने का शौक था और बेहद कम उम्र में ही उन्होंने अपना सिंगिंग करियर शुरु कर दिया था.

https://www.instagram.com/p/CxmpS-1ME8O/

श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च, 1984 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. श्रेया आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. 4 साल की उम्र में उन्होंने संगीत की तालीम लेना शुरू किया और महज 16 साल की उम्र में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ की विनर बन गई थीं. लिया था. श्रेया ने साल 2002 में संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘देवदास’ में 5 गाने गाकर अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इनमें ‘डोला रे डोला’, ‘बैरी पिया’, ‘सिलसिला ये चाहत का’, ‘मोरे पिया’ और ‘छलक छलक प्यार से’ गाने शामिल थे.

https://www.instagram.com/p/CulYhvaJ0u8/

जीत चुकी हैं 6 नेशनल अवॉर्ड

श्रेया घोषाल ने अपने सिंगिंग करियर के पहले ही सॉन्ग बैरी पिया (देवदास) के लिए ‘नेशनल अवॉर्ड’ जीता था. वो 21 साल के सिंगिंग करियर में अब 6 नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. श्रेया घोषाल ने साल 2005 में बॉलीवुड फ़िल्म ‘पहेली’ के ‘धीरे जलना’ सॉन्ग के लिए दूसरा, साल 2007 में ‘जब वी मेट’ फ़िल्म के ‘ये इश्क़ हाये’ सॉन्ग के लिए तीसरा, साल 2008 में बंगाली फ़िल्म ‘अंतहीन’ के ‘फेरारी मोन’ और मराठी फ़िल्म ‘जोगवा’ के ‘जीव रंगाला’ सॉन्ग के लिए चौथा और पांचवा, जबकि साल 2021 में तमिल फ़िल्म ‘इराविन निज़ल’ के ‘मायावा छायावा’ सॉन्ग के लिए अपना छठा ‘नेशनल अवॉर्ड’ जीता था.

अमेरिका में मनाया जाता है ‘श्रेया घोषाल डे’

अमेरिका में हर साल 26 जून को ‘श्रेया घोषाल डे’ मानाया जाता है. बताया जाता है कि साल 2010 में श्रेया घोषाल अमेरिका के ओहियो गई थीं. इस दौरान वहां के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने 26 जून को हर साल ‘श्रेया घोषाल डे’ के रूप में मनाने का ऐलान किया था.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? हिंदी सिनेमा की वो बेहतरीन जोड़ी, जिसने साथ में की हैं सबसे ज़्यादा 40 फ़िल्में