ये दौर Tik Tok का दौर है. जहां हर दिन लोगों की नई-नई क्रिएटिविटी देखने को मिलती रहती है. Tik Tok ने एक ओर जहां कई लोगों को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया. वहीं दूसरी ओर हमें इस प्लेटफ़ॉर्म पर कई सेलेब्स के डुप्लीकेट भी मिले हैं. क्या कहा आपने अब तक बॉलीवुड सेलेब्स के हमशक्ल को नहीं देखा.
अगर ऐसी बात है, तो चलिये अब इनसे भी मिल लीजिये:
1. मिलिये भाईजान के डुप्लीकेट सुशांत खन्ना से, जो अपनी एक्टिंग से लोगों को चौंका रहे हैं.
There’s a Salman Khan clone on TikTok and I’m actually shook 😂 pic.twitter.com/KtejNTe6mt
— Ali Gul Khan 🌹 (@alidaudzai_) August 26, 2019
2. कैटरीना कैफ़ की हमशक़्ल अलीना राय की टिक टॉक पर काफ़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग है.
3. बेबो जेठवा, नामक यूज़र नामक इस अकाउंट पर करिश्मा कपूर की डुप्लीकेट को देख सकते हैं.
4. प्रियंका कंडवाल टिकटॉक की मधुबाला हैं.
5. टिक टॉक पर सनाया आशु आर्या से मिलने के बाद शायद आप इनमें और आलिया में फ़र्क न पहचान पायें.
6. इन दिनों श्रीदेवी की तरह दिखने वाली राखी का वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है.
7. रियल रणबीर सिंह और टिक टॉक के रणबीर सिंह में ज़्यादा फ़र्क नहीं है.
Gareebon ka Ranveer pic.twitter.com/N7KPlQ80Va
— Bakwas Rider 🏍️ (Wear helmet at the back also) (@BakwasRadio) January 19, 2019
8. अरे विराट कोहली यहां भी हैं.
9. अब रणबीर थे, तो दीपिका कैसे नहीं आती?
Isi se kaam chalao frens pic.twitter.com/B8blhUgOoj
— Bakwas Rider 🏍️ (Wear helmet at the back also) (@BakwasRadio) January 20, 2019
10. ये शाहिद भी क्यूट है.
अगर आपके आसपास भी कोई Tik Tok स्टार छिपा है, तो कमेंट में उसे टैग करियेगा.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.