अभिनेता सोनू सूद अभिनेत्री सुरेखा सीकरी की मदद के लिए आगे आये हैं.  


ख़बर आई थी कि सुरेखा को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है और वो अस्पताल में एडमिट हैं. जैसे ही ये ख़बर वायरल हुई, फ़ैन्स ने सोनू सूद को ट्वीट करके उनकी मदद करने को कहा. 

इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा,

‘वो ठीक हैं और कुशल हाथों में हैं. आपकी फ़िक्र और दुआओं के लिए शुक्रिया’  

सोनू सूद ने कोरोना पैंडमिक में कई लोगों की मदद करके हम सबके लिए मिसाल पेश की है. Mumbai Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक़, सोनू सूद ने कूपर अस्पताल में सीकरी का चेकअप करवाया और जब उनकी हालत ठीक हुई तब उन्हें Criticare अस्पताल में शिफ़्ट किया. 

सूद ने सिकरी के परिवार को किसी भी मदद के लिए बेझिझक बताने के लिए कहा. इससे पहले सूद ने सुरेंद्र राजन की मदद की थी.


लोगों की प्रतिक्रिया-