सोनू सूद सिर्फ़ फ़िल्मी कलाकार ही नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी के कलाकार भी हैं. कोविड-19 के दौर में उन्होंने न जाने कितने लोगों की ज़िंदगी संवारी है और न जाने कितनों की ज़िंदगी संवार रहे हैं. 

orissapost

हाल ही में उन्होंने एक एथलीट को जूते दिलाने का वादा किया. इसके अलावा IAS बनने का सपना देखने वाली लड़की की भी मदद की. एथलीट ने एक ट्वीट के ज़रिये सोनू सूद से मदद मांगी. एथलीट ने ट्वीट में बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और मेरा खेल पूरी दुनिया में है. सर प्लीज़ मेरी और मेरे खेल की मदद करिये. सोनू सूद ने उस पर रिप्लाई करते हुए कहा कि आज डिलीवर हो जाएगा. 

मदद मांगने वाला ये एथलीट अपने दोस्त के जूते मांग कर ओलंपकि की ट्रेनिंग पूरी कर रहा था. इसके अलावा पवन नामक एक शख़्स ने अपनी बहन के लिये सोनू सूद से मदद मांगी. उसने लिखा, ‘सर, क्या आप मेरी बहन की मदद कर सकते हैं. उसे यूपीएससी की किताबें चाहिये. मेरे पिता एक किसान हैं इसलिये वो इस स्थिति में नहीं हैं कि किताबें दिला सकें.’ 

सोनू सोदू ने पवन के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा कि ‘आपकी किताबें कल तक आपके पास पहुंच जाएंगी.’ 

सच में अब तो सोनू सूद की तारीफ़ में शब्द ही कम पड़ रहे हैं. 

 Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.