सोनू सूद सिर्फ़ फ़िल्मी कलाकार ही नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी के कलाकार भी हैं. कोविड-19 के दौर में उन्होंने न जाने कितने लोगों की ज़िंदगी संवारी है और न जाने कितनों की ज़िंदगी संवार रहे हैं.
हाल ही में उन्होंने एक एथलीट को जूते दिलाने का वादा किया. इसके अलावा IAS बनने का सपना देखने वाली लड़की की भी मदद की. एथलीट ने एक ट्वीट के ज़रिये सोनू सूद से मदद मांगी. एथलीट ने ट्वीट में बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और मेरा खेल पूरी दुनिया में है. सर प्लीज़ मेरी और मेरे खेल की मदद करिये. सोनू सूद ने उस पर रिप्लाई करते हुए कहा कि आज डिलीवर हो जाएगा.
It’s done bhai . Will be delivered today 👍 https://t.co/ytqh67j4MP
— sonu sood (@SonuSood) August 31, 2020
मदद मांगने वाला ये एथलीट अपने दोस्त के जूते मांग कर ओलंपकि की ट्रेनिंग पूरी कर रहा था. इसके अलावा पवन नामक एक शख़्स ने अपनी बहन के लिये सोनू सूद से मदद मांगी. उसने लिखा, ‘सर, क्या आप मेरी बहन की मदद कर सकते हैं. उसे यूपीएससी की किताबें चाहिये. मेरे पिता एक किसान हैं इसलिये वो इस स्थिति में नहीं हैं कि किताबें दिला सकें.’
Your books will reach you by tomorrow ❣️🙏 https://t.co/8Ad2JR5IUo
— sonu sood (@SonuSood) August 31, 2020
सोनू सोदू ने पवन के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा कि ‘आपकी किताबें कल तक आपके पास पहुंच जाएंगी.’
सच में अब तो सोनू सूद की तारीफ़ में शब्द ही कम पड़ रहे हैं.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.