अभिनेता सोनू सोदू का जुहू स्थित होटल अब कोरोना वायरस मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टॉफ़ के काम आयेगा. अभिनेता ने इन योद्धाओं के लिये अपने होटल के दरवाज़े खोल दिये हैं.
इस बारे में अभिनेता का कहना है कि ‘ये मेरे लिये सम्मान की बात है कि मैं देश की सेवा में दिन-रात लगे मेडिकल स्टॉफ़ के लिये कुछ कर पाऊं. ये मुंबई की अलग-अलग जगहों से आते हैं और उन्हें आराम करने की कोई जगह चाहिये होती है. इस बारे में म्युनिस्पल और प्राइवेट हॉस्पिटल को सूचित कर दिया गया है.’
सोनू सूद का मानना है कि देश के डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ़ रियल लाइफ़ हीरोज़ हैं, जो हर दिन अपनी जान जोख़िम में डाल लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुश्किल घड़ी में एकजुट होकर ही कोविड-19 के खिलाफ़ चल रही जंग को जीता जा सकता है.
हाल ही में शाहरुख़ ख़ान और गौरी ने भी अपने चार मंज़िला ऑफ़िस को कोविड-19 के मरीजों के लिये खोल दिया.
सोनू सोदू के साथ शाहरुख़ और गौरी के लिये भी तालियां.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.