अभिनेता सोनू सूद को देख कर लगता है जैसे भगवान ने ख़ुद उन्हें आम आदमी की मदद के लिये भेजा है. जब-जब किसी ने उन्हें पुकारा वो एक बार में ही मदद के लिये दौड़े चले आये. रक्षाबंधन के मौक़े पर भी उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर दिल ख़ुश हो गया.
दरअसल, ट्विटर पर सोनल सिंह नामक एक महिला ने सोनू सूद के लिए एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में सोनल सिंह ने सोनू सूद को बताया कि भारी बारिश में एक महिला का घर ढह गया है. महिला की मदद करें. महिला ने लिखा, ‘सर, यह परिवार जलपाईगुड़ी असम में है. उसके पति की मृत्यु हो गई है. एक छोटा बच्चा है जिसके पास खाने के लिए कुछ नहीं है. बारिश में हालत ख़राब हो गई. आप इसकी आख़िरी उम्मीद हैं. संभव हो तो इस परिवार को बचाएं.’
@SonuSood Sir यह फ़ैमिली जलपाईगुड़ी असम में है। इसके पति की मौत हो गई है। एक छोटा बच्चा है जिसको खिलाने के लिए कुछ नहीं। बारिश में हालत और भी ख़राब हो गई। इसकी आख़री उमीद आप ही हो । हो सके तो इस परिवार को बचा लेना @sonusood सर 🙏 ap hi bacha sakte is family ko @SonuSood 🙏🏻🙏🏻😭😭 pic.twitter.com/J4j5xfBpgC
— Sonal Singh (@SonalSi65378817) July 31, 2020
इसके बाद सोनू सूद का दिल छू लेने वाला जवाब आया. ‘चलो आज रक्षा बंधन के अवसर पर असम में अपनी इस बहन का नया घर बनाते हैं.’
चलो आज रक्षा बंधन के अवसर पर असम में अपनी इस बहन का नया घर बनाते हैं। ❣️ https://t.co/ZyqgJKHQXb
— sonu sood (@SonuSood) August 3, 2020
धन्य हैं सोनू सूद.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.