एक ओर जहां दुनिया कोरोना वायरस की वजह से हताश और परेशान है. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सेलेब्स लोगों का उत्साह बरकरार रखने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस क्रम में सोनू सूद ने भी एक क़दम आगे बढ़ाया है. कुछ समय पहले ही उन्होंने मेडिकल स्टॉफ़ को ठहरने के लिये अपना होटल दिया. इसके बाद ज़रूरतमंदों के लिये 25000 फ़ूड किट का इंतज़ाम किया. वहीं अब वो एक कविता लेकर लोगों के सामने हाज़िर हुए हैं.
कविता की कुछ लाइनें इस प्रकार हैं:
माना घनी रात है,इस रात से लड़ने के लिए पूरा भारत एक साथ है.तेरी कोशिश मेरी कोशिश रंग लाएगी,फिर उसी भीड़ का हिस्सा होंगे.बस सिर्फ़ कुछ दिनों की बात है.माना घनी रात है, मगर पूरा भारत एक साथ है.
इस वीडियो के बारे में बात करते हुए सोनू सदू कहते हैं कि ‘ये मेरे दिल के काफ़ी करीब है. मैं असल में भारतीयों के लिये कुछ करना चाहता था, ख़ासकर कोरोना वॉरियर्स के लिये. आगे वो कहते हैं कि उम्मीद है कि मैं इसके साथ लोगों को प्रेरित करने में सक्षम हूं. इसके साथ ही ये भी यक़ीन दिलाना चाहूंगा कि इस मुश्किल से हम और मज़बूत होकर निकलेंगे. इस जानलेवा जंग में लड़ाई लड़ रहे लोगों के लिये ये मेरी ओर से ट्रिब्यूट है.’
सोनू सूद की ये कविता सुनकर सच में रोंगटे खड़े हो गये.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.