Samantha’s Best Roles: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं. वो साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए कई बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. सामंथा की एक्टिंग का एक नज़ारा हम The Family Man 2 वेब सीरीज़ में भी देख चुके हैं. अपनी लाज़वाब एक्टिंग से उन्होंने इस वेब सीरीज़ को इंटरेस्टिंग बना दिया था. आज हम आपके लिए सामंथा के कुछ बेहतरीन रोल्स लेकर आये हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी कहेंगे एक्टिंग में दम तो है बॉस.
ये भी पढ़िए: Samantha Ruth Prabhu Beauty Tips: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए ये 6 Beauty Tips ट्राई करिये
चलिए जानते हैं इस लिस्ट में सामंथा रुथ प्रभु के कौन-कौन से बेस्ट रोल्स शामिल है.
1- Dookudu
महेश बाबू और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ये सामंथा के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फ़िल्म थी. अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग के चलते वो Filmfare Award for Best Actress के लिए भी नॉमिनेट हुई थीं.
2- Makkhi (Eega)
सुदीप, सामंथा और नानि स्टारर ये ब्लॉकबस्टर फ़िल्म सामंथा के करियर के लिए माइलस्टोन साबित हुई थी. हिंदी में मक्खी के नाम से मशहूर इस फ़िल्म की पूरी कहानी सामंथा के इर्द-गिर्द ही घूमती है. इस तेलुगु फ़िल्म ने उन्हें Filmfare Award for Best Actress के लिए नॉमिनेट कराया था.
3- Neethaane En Ponvasantham
जीवा और सामंथा स्टारर इस तमिल फ़िल्म में सामंथा ने ‘नित्या वासुदेवन’ का किरदार निभाया था. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए उन्होंने Filmfare Award for Best Actress का अवॉर्ड अपने नाम किया था.
4- A Aa
सामंथा रुथ प्रभु ने इस सुपरहिट तेलुगु फ़िल्म में ‘अनासुया रामलिंगम’ का किरदार निभाया था. जिसके लिए उन्हें Filmfare Award for Best Actress का अवॉर्ड मिला था. इस फ़िल्म में उनके ओपज़िट साउथ स्टार नितिन नज़र आये थे.
5- Rangasthalam
राम चरण और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. सामंथा ने इस फ़िल्म में भी शानदार एक्टिंग की थी. इसके लिए वो Filmfare Award for Best Actress में भी नॉमिनेट हुई थीं.
6- Mahanati
कीर्ति सुरेश, दुलकर सलमान, सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरुकोंडा स्टारर इस फ़िल्म में सामंथा ने एक हकलाने वाली पत्रकार की चैलेंजिंग भूमिका निभाई थी. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
7- Yashoda
ये तेलुगु फ़िल्म साल 2022 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म में सामंथा ने Zomato में काम करने वाली यशोदा का किरदार निभाया था. फ़िल्म की कहानी Surrogacy पर आधारित थी. फ़िल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ़्लॉप रही, लेकिन सामंथा ने अपनी एक्टिंग से समा बांध दिया था.
8- The Family Man 2
मनोज बाजपेयी और प्रियामणि स्टारर इस वेब सीरीज़ में सामंथा रुथ प्रभु ने Raji नाम का नेगेटिव रोल निभाया था. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को हैरान कर दिया था. ये सामंथा की बॉलीवुड डेब्यू है.