South Actresses First Salary : मौजूदा समय में जिधर देखो उधर साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) का ही जलवा जलाल है. लोग साउथ सेलेब्स की मूवीज़ को देखकर सिनेमा हॉल में भर-भरकर तालियां और सीटियां बजाते हैं. इसके साथ ही पिछले कुछ सालों में साउथ एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी में भी तेज़ी से इज़ाफ़ा देखने को मिला है. हालांकि, ये सब उनके साउथ इंडस्ट्री में शुरुआती सालों की मेहनत और संघर्ष का नतीज़ा है.

आइए आज हम आपको बता देते हैं कि साउथ इंडस्ट्री की कुछ पॉपुलर एक्ट्रेससेज़ की पहली जॉब और पहली सैलरी कितनी थी.

1. सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा रुथ प्रभु ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 10वीं क्लास में सबसे पहले एक होटल में बतौर होस्टेस काम करके 500 रुपए कमाए थे. ये वीडियो उनके फैन पेजों पर भी वायरल हुआ था.

financialexpress

ये भी पढ़ें: रश्मिका से लेकर समांथा तक, जानिए साउथ सिनेमा की ये टॉप 10 एक्ट्रेस कितनी पढ़ी-लिखी हैं

2. रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना की डेब्यू कन्नड़ मूवी का नाम ‘किरिक पार्टी’ था. इसके लिए उन्हें 1.5 लाख रुपए का चेक मिला था, जो उन्होंने अपनी मां को दे दिया था. तभी से उनके मन में एक्ट्रेस बनने की इच्छा जागी थी. 

news.abplive

3. तृषा कृष्णन

तृषा कृष्णन ने अपना करियर बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस फ़िल्म ‘जोड़ी‘ से शुरू किया था. इसके लिए उन्हें 500 रुपए मिले थे. 

ndtv

4. नयनतारा

नयनतारा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले एक मलयालम टीवी प्रेज़ेंटर थीं. उनके एंकरिंग के कई वीडियोज़ अतीत में वायरल भी हो चुके हैं.

vogue

ये भी पढ़ें: रश्मिका से लेकर तमन्ना तक, No Makeup Look में और भी क्यूट लगती हैं साउथ की ये 10 एक्ट्रेस

5. काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल की डेब्यू मूवी ‘क्यों हो गया ना’ थी, जिसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था. इसके लिए उन्हें 30 हज़ार से 40 हज़ार रुपए मिले थे. 

vogue

6. श्रुति हासन 

श्रुति हासन मात्र 6 साल की थीं, जब उन्होंने कमल हासन की फ़िल्म ‘तेवर मगन‘ के लिए एक गाना गया था. हालांकि, इसके लिए उन्हें एक भी रुपए नहीं मिले थे.

South Actresses First Salary
vogue

ये साउथ एक्ट्रेस आज के समय में सुपरस्टार बन चुकी हैं.