JR NTR Lifestyle: साउथ इंडियन स्टार जूनियर एनटीआर(Jr. NTR) का पूरा नाम नंदमूरि तारक रामा राव है. वो फ़ेमस एक्टर और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामा राव के पोते हैं. इन्होंने फ़िल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2001 में की थी. इनकी फ़िल्मों के दीवाने साउथ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पाए जाते हैं. इनकी कुछ फ़ेमस फ़िल्में हैं: ‘धामू’, ‘टेंपर’, ‘जनता गैराज’, ‘जय लवकुश’ आदि.
ये भी पढ़ें: वो 5 साउथ इंडियन स्टार्स जिन्होंने मायानगरी मुंबई में भी बना रखा है अपना आलीशान आशियाना
1. Jr. NTR की कुल संपत्ति
फ़िल्मों के ज़रिये लोगों का मनोरंजन कर Jr. NTR ने करोड़ों रुपये कमाए हैं. इनकी कुल संपत्ति(Net Worth) लगभग 450 करोड़ रुपये है. जूनियर एनटीआर एक फ़िल्म के लिए 25-30 करोड़ रुपये लेते हैं. विज्ञापनों के लिए इनकी फ़ीस 1-1.5 करोड़ रुपये है.
2. करोड़ों का बंगला है हैदराबाद में(JR NTR Lifestyle)
जूनियर एनटीआर के पास बहुत सी प्रॉपर्टी है जिसकी क़ीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है. इनके पास एक अपार्टमेंट है और हैदराबाद में 25 करोड़ रुपये का एक बंगला. उनका ये आलीशान घर हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में हैं जहां बहुत से साउथ इंडियन स्टार्स का घर है. इस घर में वो अपनी फ़ैमिली के साथ रहते हैं.
3. Lamborghini Urus Graphite Capsule Edition कार ख़रीदने वाले पहले इंडियन
जूनियर एनटीआर को कंफ़र्टेबल और लग्ज़री गाड़ियों से चलने का शौक़ है. उन्होंने अपने गैरेज में कई गाड़ियों को शामिल किया है. वो 9999 नबंर को अपने लिए लकी मानते हैं इसलिए उन्होंने इस नंबर्स से ही गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. अपनी BMW कार के इसी नंबर को पाने के लिए इन्होंने 11 लाख रुपये ख़र्च किए थे. इनके पास BMW 720LD(1.32 करोड़ रुपये), Mercedes-Benz GLS 350d( 90 लाख रुपये), LR Range Rover Vogue( क़रीब 2 करोड़ रुपये), Porsche 718 Cayman( 85 लाख रुपये) और Lamborghini Urus Graphite Capsule Edition( 5.2 करोड़ रुपये) जैसी धांसू कार्स हैं. जूनियर एनटीआर Lamborghini Urus Graphite Capsule Edition कार ख़रीदने वाले पहले इंडियन भी हैं.
JR NTR Lifestyle
4. 80 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट
दूसरे साउथ इंडियन स्टार्स की तरह ही इन्हें भी प्राइवेट जेट से देश-विदेश में आते जाते देखा गया है. इनके पास जो प्राइवेट जेट है उसकी क़ीमत 80 करोड़ रुपये बताई जाती है.
5. फ़िल्म RRR के लिए ली है इतने करोड़ रुपये फ़ीस
इन दिनों साउथ इंडियन स्टार एनटीआर अपनी अपकमिंग फ़िल्म RRR को लेकर हैं चर्चा में. इस फ़िल्म को बाहुबली फ़ेम डायरेक्टर एस. एस. राजामौली ने बनाया है. बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म के लि एनटीआर ने लगभग 3 साल तक कोई दूसरी फ़िल्म साइन नहीं की. इसमें निभाए गए अपने रोल के लिए उन्होंने ख़ूब मेहनत भी की है. इसके लिए उन्होंने क़रीब 45-50 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस वसूल की है. इस फ़िल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, रामचरण तेजा जैसे कलाकार भी हैं. ये फ़िल्म जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण इसे टाल दिया गया है. फ़िलहाल इसकी स्टारकास्ट फ़िल्म की प्रमोशन में जुटी है.
इनका लाइफ़स्टाइल राजा महाराजाओं से कम नहीं.