South Indian Thrillers Films That Are Gripping: बाहुबली, RRR, पुष्पा और के.जी.एफ (KGF) जैसी ज़बरदस्त की सफलता के बाद, साउथ इंडियन सिनेमा को काफ़ी अच्छी पहचान मिल रही है. लेकिन रीजनल फिल्मों ने हमेशा कुछ कमाल की स्टोरीलाइन और स्क्रिप्ट पर फ़िल्म बनाई है. हालही में, हिंदी फिल्म, ‘गुड लक जेरी (Good Luck Jerry)’ को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है. लेकिन वो भी फ़िल्म ‘कोलामावु कोकिला’ की रीमेक है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसी और फ़िल्मों के नाम बताते हैं, जिनकी स्टोरी कमाल की थी (Best South Indian Film)-
ये भी पढ़ें: अप्रैल में साउथ इंडियन मूवीज़ का बरक़रार रहेगा जलवा, थिएटर्स में दस्तक देंगी ये 6 फ़िल्में
आइए बताते हैं उन सुपरहिट साउथ इंडियन फ़िल्मों के नाम (South Indian Thrillers Films That Are Gripping)-
1- विक्रम वेधा
विक्रम (माधवन) और साइमन (प्रेम कुमार) की भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी साथी हैं, जो वेधा (सेतुपति) को पकड़ने का लक्ष्य बनाते हैं. अपनी खुद की अधीनता के बदले में, वेद विक्रम को एक कहानी सुनाता है जो उसके जीवन को बदल देता है.
2- दृश्यम
कहानी जॉर्ज कुट्टी के खुशहाल परिवार पर है, जिनका जीवन अनजाने में एक अपराध करने के बाद उल्टा हो जाता है. जॉर्ज को अपने परिवार की रक्षा करने और उनका रहस्य छुपाने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करना पड़ा था. इस फ़िल्म का हिंदी रीमेक भी बनाया गया था. जो सुपरहिट भी हुई थी.
3- विसरनाई
प्लॉट चार श्रमिकों के दुख पर केंद्रित है, जो कोई अपराध न करने के बावजूद पुलिस यातना के अधीन हैं. एक पुलिस अधिकारी द्वारा उन्हें बचाने के बाद हालात और भी बदतर हो जाते हैं. यह एक प्रसिद्ध साउथ इंडियन थ्रिलर फ़िल्म है, जो लॉक अप नामक पुस्तक पर आधारित है.
4- गुडाचारी
इस स्पाई थ्रिलर की कहानी गोपी के इर्द-गिर्द घूमती है, एक RAW भर्ती जिस पर उसके ग्रेजुएशन पूरी होने के दिन दो बाद RAW एजेंटों की हत्या में शामिल होने का आरोप है.
5- अंजाम पथिरा
ये एक शानदार सस्पेंस थ्रिलर है, जो आपको पूरे समय अपनी सीट से बांधे रखेगी.
6- Thondimuthalum Driksakshiyum
इस मलयालम थ्रिलर में मुख्य रहस्य ये पता लगाने की कोशिश है कि पूरी बात क्या है. फ़िल्म के आकर्षक वर्णन और यथार्थवादी सेटिंग से आपका ध्यान कहानी की ओर खींचा चला जाएगा.
7- मेमोरीज़
इस मलयालम फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ साउथ इंडियन Psychological सस्पेंस फिल्मों में से एक माना जाता है.
8- 7th Day
श्यामधर की 7th Day रहस्यमय हत्याओं, लापता व्यक्तियों और डेविड अब्राहम नाम के एक आईपीएस अधिकारी की कहानी है. जो एक अज्ञात की तलाश में है.
9- Maheshinte Prathiakaram
ये फ़िल्म फ़ोटोग्राफर महेश भावना (फ़ासिल) की कहानी बताती है, जो अपने दोस्त क्रिस्पिन (शाहिर) और अपने गांव से यात्रा कर रहे बच्चों के झुंड के बीच लड़ाई में मध्यस्थता करने की कोशिश करते हुए जमीन पर गिर जाता है. मुठभेड़ के बाद, वो अपमानित महसूस करता है और अजनबी से बदला लेने का फैसला करता है.
ये भी पढ़ें: Best South Indian Films in 2022: साउथ की इन 10 फ़िल्मों ने इस साल मचाया ख़ूब धमाल
10- विश्वरूपम
इस स्पाई एक्शन थ्रिलर का मुख्य किरदार एक क्लासिकल डांसर है, जो न्यूयॉर्क में कथक सिखाता है और उसकी पत्नी निरुपमा उसकी जासूसी करने के लिए नज़र रखती है. इससे उन घटनाओं की श्रृंखला शुरू होती है, जिसकी निरुपमा ने कभी कल्पना भी नहीं की थी.
11- यू-टर्न
अपने निर्दोष कथानक के साथ, कन्नड़ फिल्म यू-टर्न एक ऐसी फिल्म है जिसमें शायद ही कोई दोष हो. जिसकी कहानी एक साधारण यातायात उल्लंघन से शुरू होकर, एक परेशान करने वाली मर्डर मिस्ट्री में विकसित हो जाती है.
12- Irymbuthirai
फ़िल्म की कहानी एक डेटा ब्रीच पर आधारित है, जिसने रक्षा संबंधी सामग्री के रिलीज़ होने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया. निस्संदेह, डेटा चोरी की सूक्ष्मताओं के बारे में हमें सिखाने के लिए ये सबसे अच्छी थ्रिलर तमिल फ़िल्म है.