South Movies April 2023 : भारतीय सिनेमा फ़िल्म इंडस्ट्री को बैक टू बैक फ़िल्में देकर लोगों को ख़ुश करने का कोई मौक़ा मिस नहीं करती है. सिनेमा ने लोगों को सालों से एंटरटेन किया है और ऑडियंस को अपनी यूनिक कहानियों से इम्प्रेस किया है. चाहे वो रोमांस, एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस कोई भी जॉनर हो, इंडियन मूवीज़ ने हमें भर-भर के एंटरटेनमेंट दिया है.

आइए आपको अप्रैल 2023 में आने वाली साउथ इंडियन मूवीज़ के बारे में बता देते हैं, जो रिलीज़ होने के लिए रेडी हैं.

1- रावणासुर

इस मूवी में एक जांच अधिकारी को कुछ क्रूर हत्याओं की जांच करने के लिए नियुक्त किया जाता है, जहां वो एक आपराधिक वकील रवींद्र पर ध्यान केंद्रित करता है. ये वकील अपराध के पीछे मास्टरमाइंड के रूप में गुप्त रूप से हत्या करने के लिए इच्छुक है. ये एक अपकमिंग तेलुगू फ़िल्म है, जिसमें रवि तेजा (Ravi Teja) लीड रोल में हैं. मूवी 7 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

South Movies April 2023
bookmyshow

ये भी पढ़ें: अप्रैल 2023 में एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होने देंगी ये 6 मूवीज़, रिलीज़ के लिए हैं तैयार

2- मीटर

ये एक अपकमिंग तेलुगू कॉमेडी एक्शन मूवी है, जिसे रमेश कादुरी ने डायरेक्ट किया है. मूवी में किरण अब्बवराम लीड रोल में हैं. इस मूवी को 7 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा.

timesofindia

3- शाकुंतलम

सामंथा रुथ प्रभु स्टारर शाकुंतलम एक अपकमिंग भारतीय फ़िल्म है, जिसे गुनाशेखर ने डायरेक्ट किया है. कालिदास द्वारा एक लोकप्रिय नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित, इस फ़िल्म में शकुंतला के लीड रोल में सामंथा और पुरु वंश के राजा दुष्यंत के रूप में देव मोहन हैं. इसके अलावा मोहन बाबू, जिशु सेनगुप्ता, मधु, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नागल्ला सपोर्टिंग रोल्स में हैं. ये 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

tv9kannada

4- विरूपक्ष

इस मूवी में एक गांव दिखाया गया है, जहां अज्ञात व्यक्ति के जादू-टोने के कारण रहस्यमय मौतें होती हैं. इन हत्याओं से पूरा शहर डरा हुआ है. क्या वे उस व्यक्ति को ख़ोज पाएंगे जो मौत का कारण बनता है? इस प्रक्रिया के दौरान बीच में आने वाली समस्याओं को कहानी में दर्शाया गया है. मूवी में संयुक्ता मेनन, सुनील और साईं धरम तेज़ लीड स्टार्स हैं. ये फ़िल्म 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

thehansindia

5- पोन्नियिन सेल्वन 2

ये एक सीक्वल फ़िल्म है, जिसमें विक्रम, करही, ऐश्वर्या राय बच्चन और जयम रवि मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. मूवी 28 अप्रैल 2023 को रिलीज़ होगी.

moviecrow

6- एजेंट

इस मूवी में सरकार एनएससी के प्रमुख कर्नल महादेव (मामूट्टी) को एक ऐसे दुष्ट एजेंट को पकड़ने का काम सौंपती है जो क्रूर और अप्रत्याशित माना जाता है. मूवी में मामूट्टी समेत डीनो मोरिया, अखिल अक्किनेनी, साक्षी वैद्य भी लीड रोल में हैं. मूवी 28 अप्रैल 2023 को रिलीज़ होगी.

indiatimes