South Movies In February : जहां जनवरी का महीना फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए काफ़ी सक्सेसफुल साबित हुआ है, वहीं फ़रवरी का महीना इससे भी ज़्यादा एक्साइटिंग नज़र आ रहा है. वो इसलिए क्योंकि फरवरी में साउथ इंडियन फ़िल्मों की बाढ़ आने वाली हैं. स्वर्ण सुंदरी से लेकर माइकल तक, फ़रवरी में रिलीज़ होने वाली साउथ इंडियन फ़िल्मों की लिस्ट काफ़ी लंबी है.   

आइए आपको उन साउथ इंडियन मूवीज़ की पूरी लिस्ट दिखा देते हैं, जो फरवरी में रिलीज़ होने के लिए रेडी हैं.

1- शाकुंतलम

फ़िल्म ‘शाकुंतलम’ एक रोमांटिक फैंटेसी एंटरटेनर मूवी है, जिसे गुनासेखर ने डायरेक्ट किया है. इस मूवी में सामंथा रूथ प्रभु और देव मोहन लीड रोल में हैं. इसका म्यूजिक मणि शर्मा ने कंपोज़ किया है. ये मूवी 17 फरवरी 2023 को रिलीज़ होगी.

South Movies In February
indulgexpress

ये भी पढ़ें: OTT पर जारी रहेगी एंटरटेनमेंट की धूम, फ़रवरी में रिलीज़ होंगी ये 7 हिंदी वेब सीरीज़

2. स्वर्ण सुंदरी

इस मूवी में स्वर्ण सुंदरी एक मूर्ति का नाम है. इसे एक ग्रुप चोरी करने की और काला बाज़ार में बेचने की कोशिश करता है, ताकि इससे वो अच्छे पैसे कमा सकें. कहानी में तब मोड़ आता है, जब एक वरिष्ठ पुरातत्विद की एंट्री होती है. ये कैरेक्टर जयाप्रदा ने निभाया है. इसे 3 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा.

bookmyshow

3. एमिगोस

ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसे राजेन्द्र रेड्डी ने डायरेक्ट किया है. इस मूवी में नंदमुरी कल्याणराम और आशिका रंगनाथ लीड रोल में हैं. इसे प्रोड्यूस नवीन येर्नेनी और Y रवि शंकर ने किया है. ये मूवी 10 फरवरी को रिलीज़ होगी.

bookmyshow

4. माइकल

इस मूवी में संदीप किशन के अलावा ‘विक्रम’ मूवी फेम विजय सेतुपति और दिव्यांशा कौशिक लीड रोल्स में हैं. ये मूवी एक कपल की ज़िन्दगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी ज़िंदगी तब बदल जाती है, जब एक क्रूर अंडरवर्ल्ड गैंग उनकी लाइफ़ में एंट्री लेता है. ये मूवी 3 फरवरी को थिएटर्स में आएगी.  

mixindia

ये भी पढ़ें: फ़रवरी 2023 में भी जारी रहेगा एंटरटेनमेंट, रिलीज़ होने वाली हैं ये 7 बॉलीवुड फ़िल्में

5. रन बेबी रन

इस मूवी का लेखन और डायरेक्शन दोनों ही जियेन कृष्णाकुमार ने किया है. इसमें आरजे बालाजी और ऐश्वर्या राजेश लीड रोल में हैं. मूवी 3 फरवरी को रिलीज़ होगी.

ottplay

6. सर

‘सर’ एक एक्शन ड्रामा मूवी है, जिसे वेंकी अटलुरी ने डायरेक्ट किया है. इस मूवी में धनुष, संयुक्ता मेनन, साईं कुमार, तनिकेला भरानी और कई लोग लीड रोल में हैं. ये धनुष की तेलुगू भाषा में डेब्यू मूवी है. ये 17 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी.

indiatvnews

7. नानी 30

ये एक इमोशनल ड्रामा मूवी है, जिसे शौर्युव ने डायरेक्ट किया है. इसमें नानी और मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं. इसे मोहन चेरुकुरी, डॉक्टर विजेंदर रेड्डी टीगला और मूर्ती केएस ने प्रोड्यूस किया है. ये मूवी 20 फरवरी 2023 को रिलीज़ होगी.

outlookindia