South Stars Highest Remake : किसी फ़िल्म (Film) के शुरुआत से सीन, डायलॉग, गाने और कई टेक्निकल चीज़ें जैसे एक्शन, VFX सीक्वेंस आदि कई चीज़ों का रीमेक बनाना वास्तव में फ़िल्म की कहानी लिखने और उसे नए सिरे से बनाने से काफ़ी ज़्यादा आसान है. कभी-कभी किसी मूवी को पूरा करने में सालों लग जाते हैं. किसी फ़िल्म का रीमेक बनाने में ज़्यादा समय नहीं लगता है और इसकी भी कहीं ना कहीं गारंटी होती है कि ये फ़िल्म पहले चल चुकी है और क़ानूनी अधिकार मिलने के बाद इससे बनाने में ज़्यादा समय नहीं लगता है.

ऐसे कई साउथ सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने कई भाषाओं में रीमेक फ़िल्में बनाई हैं. आइए आपको उन साउथ स्टार्स के बारे में बता देते हैं.

1- कमल हासन– 60 रीमेक

भारत में सबसे ज़्यादा रीमेक मूवीज़ यूनिवर्सल स्टार कमल हासन (Kamal Hassan) के नाम हैं. उन्होंने 60 से ज़्यादा अलग-अलग भाषाओं की रीमेक फ़िल्मों में काम किया है. उन्होंने अब तक 230 फ़िल्मों में और 60 से ज़्यादा रीमेक फ़िल्मों में देखा गया है. इसमें करिश्मा, ये देश, सदमा आदि शामिल हैं.  

South Stars Highest Remake
mid-day

ये भी पढ़ें: पेश हैं 1 लाख रुपये से लेकर 1800 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली साउथ इंडियन फ़िल्में

2- रजनीकांत- 60 रीमेक

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत, जिन्होंने अपने करियर में 260+ से अधिक मूवीज़ में काम किया है, उनके पास विभिन्न भाषाओं के 60 से ज़्यादा रीमेक हैं. मौजूदा समय में वो अपनी अपकमिंग मल्टी स्टारर फ़िल्म ‘जेलर’ की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी रीमेक फ़िल्मों में ‘बिल्ला’, ‘चालबाज़’, ‘चंद्रमुखी’ आदि शामिल हैं.  

indianexpress

3- मेगास्टार चिरंजीवी- 38 रीमेक

तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी ने 1978 में अपनी फ़िल्म ‘पुनादिरल्लू’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद से भारतीय तेलुगू सिनेमा में चिरंजीवी काफ़ी आगे आ चुके हैं. उन्होंने 150 मूवीज़ में बतौर लीड एक्टर काम किया है और 38 से ज़्यादा रीमेक मूवीज़ में काम किया है. मौजूदा समय में वो अपनी 155वीं फ़िल्म ‘वेदालम’ की शूटिंग में बिज़ी हैं.

wikipedia

4- मोहन लाल- 30 रीमेक

मोहन लाल एक मलयाली सुपरस्टार एक्टर हैं, जिन्होंने 350 से ज़्यादा मूवीज़ में लीड रोल किया है और 30 रीमेक मूवीज़ में काम किया है. वो मौजूदा समय में रजनीकांत की फ़िल्म ‘जेलर’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. उनकी रीमेक फ़िल्मों में ‘गुरु दक्षिणा’, ‘अंकल बन’, ‘लाइफ़ इज़ ब्यूटीफुल’ आदि शामिल हैं.

economictimes

5- वेंकटेश दग्गुबाती- 32 रीमेक

दग्गुबाती वेंकटेश ने साल 1986 में अपना एक्टिंग डेब्यू फ़िल्म ‘कलियुग पंडावलु’ से किया था. उन्होंने तेलुगू और हिंदी भाषा की 70 से ज़्यादा मूवीज़ में काम किया है. उनकी कई सारी मूवीज़ दूसरी भाषाओं की रीमेक हैं. वो मौजूदा समय में हिंदी फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग में बिज़ी हैं, जो साल 2014 की तमिल फ़िल्म ‘वीरम’ की रीमेक है.

timesofindia

6- शिवा राजकुमार- 28 रीमेक

कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार ने अपने 35 साल के करियर में बतौर लीड एक्टर 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने 28 रीमेक फ़िल्मों में काम किया है. इसमें ‘युवराज’, ‘कवच’, ‘द्रोण’ आदि शामिल हैं.

deccanherald

7. उपेंद्र- 27 रीमेक

कन्नड़ एक्टर और सुपरस्टार उपेन्द्र ने अपना एक्टिंग डेब्यू 1989 की फ़िल्म ‘अनंतना अवंतरा’ से किया था. इस मूवी से उन्हें बतौर फ़िल्म डायरेक्टर और एक्टर दोनों के तौर पर पहचान मिली थी. मौजूदा समय में उनकी झोली में पांच से ज़्यादा फ़िल्में हैं.

timesofindia

8- मामूट्टी- 26 रीमेक

मलयालम एक्टर मामूट्टी ने 400 से ज़्यादा अपने करियर में फ़िल्मों में काम किया है. उन्होंने अब तक 26 से ज़्यादा रीमेक फ़िल्मों में काम किया है. उनके पास एक साल में 35 मूवीज़ रिलीज़ होने का रिकॉर्ड भी है. इसमें ‘बिग बी’, ‘बेस्ट ऑफ़ लक’ आदि मूवीज़ शामिल हैं.

thenewsminute

9- नागार्जुन अक्किनेनी- 20+ रीमेक

तेलुगू एक्टर नागार्जुन ने बतौर लीड एक्टर 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है. उन्होंने अपना करियर 1986 में आई फ़िल्म ‘विक्रम’ से शुरू किया था, जो 1983 में आई मूवी हीरो की रीमेक थी. उन्होंने अपने करियर में 20 से ज़्यादा रीमेक फ़िल्मों में काम किया है. ख़बरें हैं कि वो एक मलयालम फ़िल्म की रीमेक में नज़र आने वाले हैं.  

timesofindia

10- नंदमुरी बालकृष्ण

नंदमुरी बालकृष्ण ने 100 से ज़्यादा मूवीज़ में बतौर लीड एक्टर काम किया है. उन्होंने अपना करियर 1984 में आई रीमेक फ़िल्म ‘डिस्को किंग’ से किया था और मौजूदा समय में वो अपनी फ़िल्म ‘NBK10’ की शूटिंग में बिज़ी हैं.   

outlookindia