बॉलीवुड के लिये 2019 काफ़ी ख़ास रहा. इस साल कई स्टार किड्स ने फ़िल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन किया. इनमें से कुछ स्टार किड्स लोगों के दिल में जगह बनाने में सफ़ल रहे, तो कुछ अपनी छाप छोड़ने में असफ़ल रहे.
आइए जानते हैं कि इस साल किस-किस स्टार किड ने बॉलीवुड डेब्यू किया:
1. अनन्या पांडे
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का है. अनन्या ने करन जौहर की फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर-2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो कार्तिक आर्यन और भूमि स्टारर फ़िल्म ‘पति, पत्नी और वो’ में दिखाई दीं. अनन्या कहीं न कहीं लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं.
2. साईं मांजरेकर
साईं मांजरेकर, संजय मांजरेकर की बेटी हैं और जल्द ही सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘दबंग-3’ में नज़र आने वाली हैं.
3. शार्मिन सेहगल
शार्मिन सेगल बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजल लीला भंसाली की भतीजी हैं, जो कि ‘मलाल’ फ़िल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं.
4. करन देओल
करन देओल, सनी देओल के बेटे हैं और वो इस साल ‘पल पल दिल के पास’ फ़िल्म से बॉलीवुड में एंट्री ले चुके हैं. ये फ़िल्म सनी देओल ने ही डायरेक्ट की थी.
5. करण कपाड़िया
करण कपाड़िया, अभिनेत्री सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं, जिन्होंने इसी साल ‘ब्लैंक’ फ़िल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है.
6. वर्धन पुरी
वर्धन पुरी, अमरीश पुरी के पोते हैं. वर्धन ने 2019 में ‘ये साला आशिकी’ फ़िल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है.
7. प्रनूतन बहल
प्रनूतन बहल, बॉलीवुड एक्टर मोनीश बहल की बेटी हैं और फ़िल्म ‘नोटबुक’ में नज़र आ चुकी हैं.
8. मिज़ान जाफ़री
इस साल जावेद जाफ़री के बेटे मिज़ान जाफ़री ने भी बॉलीवुड में एंट्री ली. मिज़ान ने ‘मलाल’ में हीरो की भूमिका निभाई थी.
9. अभिमन्यु दसानी
अभिमन्यु बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे हैं. अभिमन्यु ने ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ में मुख्य किरदार अदा किया था. इस फ़िल्म से वो लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे.
आपने अगर ये फ़िल्म देखी हैं, तो बता सकते हैं कि इस साल किस स्टार किड ने बाज़ी मारी.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.