कोई भी शाही शादी या बड़ा इवेंट बॉलीवुड सेलेब्स के बिना अधूरा माना जाता है. बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी इन इवेंट्स में चार चांद लगा देती है. इसलिये बड़ी-बड़ी शादियों और इवेंट में इन्हें बुलाने की हर संभव कोशिश की जाती है. पर क्या आप ये जानते हैं कि ये आपके चेहते सितारे किसी इवेंट की रौनक बनने के लिये कितनी फ़ीस चार्ज करते हैं? ज़ाहिर सी बात है कि इसका जवाब हर किसी के पास नहीं होगा. 

ऐसे में हम किस दिन काम आएंगे, तो चलिये आज आपको ये भी बता देते हैं:

1. शाहरुख़ ख़ान 

रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के किंग ख़ान किसी इवेंट में परफ़ॉर्म करने के लिये 7-8 करोड़ रुपये लेते हैं. वहीं सिर्फ़ किसी इवेंट में जाने के लिये 2 करोड़ रुपये लेते हैं. इसके अलावा किसी Brand Endorsement के लिये उन्हें 3.4 या फिर 4 करोड़ रुपये अदा किये जाते हैं. 

TOI

2. अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार अधिकतर कॉरपोरेट इवेंट्स में दिखाई देते हैं, ख़ासकर दिन में होने वाले इंवेट्स. अक्षय कुमार इन इंवेट्स के लिये 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं अगर डांस परफ़ॉर्मेंस हो, तो 1 करोड़ रुपये फ़ीस बढ़ जाती है. इसके अलावा Honda India और EverReady जैसे उत्पादों के लिये 8 से 10 करोड़ रुपये लेते हैं. 

amazon

3. रणवीर सिंह 

किसी इवेंट में जाने के लिये रणवीर सिंह लगभग 70 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वहीं किसी शादी में परफ़ॉर्म करने के लिये उनकी फ़ीस 1 करोड़ रुपये बढ़ जाती है. Endorsement के लिये उन्हें 2.5 करोड़ रुपये दिये जाते हैं. 

TOI

4. कैटरीना कैफ़ 

कैटरीना वेडिंग इवेंट में परफ़ॉर्म करने के लिये 2.5 करोड़ की फ़ीस चार्ज करती हैं. वहीं Slice, Lux, और Choc-on जैसे ब्रांड्स के लिये उनकी फ़ीस 5-6 करोड़ रुपये है. 

asianage

5. प्रियंका चोपड़ा 

देसी गर्ल किसी भी पार्टी का हिस्सा बनने के लिये 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. प्रोडक्ट Endorsement के लिये प्रति दिन 4-5 करोड़ रुपये लेती हैं. 

dailypioneer

6. सनी लियोनी 

डांस परफ़ॉर्मेन्स के लिये सनी लियोनी की फ़ीस 25-35 लाख रुपये है. वहीं किसी विज्ञापन या इवेंट की फ़ीस 2-3 करोड़ रुपये है. 

twitter

7. ऋतिक रौशन 

इवेंट के लिये ऋतिक की फ़ीस 2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा विज्ञापन के लिये उन्हें 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक दिये जाते हैं. 

iwmbuzz

8. सलमान ख़ान 

भाईजान किसी पार्टी में अपनी परफ़ॉर्मेंस के लिये 1.25-2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं अगर विज्ञापन की बात करें, तो इसके लिये वो 3.5-5 करोड़ रुपये तक की रकम वसूलते हैं. 

sentinelassam

9. करीना कपूर 

 Inauguration के लिये बेबो की फ़ीस 30-60 लाख रुपये है. वहीं वेडिंग परफ़ॉर्मेंस के लिये उनकी फ़ीस 1.5 करोड़ रुपये तक है. 

news18

10. अनुष्का शर्मा 

किसी इवेंट में जाने मात्र के लिये अनुष्का को 50 लाख रुपये दिये जाते हैं. वहीं डांस की फ़ीस 70 लाख रुपये है. वहीं किसी ऐड के लिये प्रति दिन 24-40 लाख रुपये चार्ज करती हैं अनुष्का. 

pinkvilla

बताओ ज़रा स्टार होने के भी कितने फ़ायदे हैं. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.