सुनिधी चौहान सिंगिंग की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं. देश-विदेश में होने वाले इनके सभी कॉन्सर्ट्स हाउसफ़ुल जाते हैं. बॉलीवुड में तो इनकी आवाज़ का जादू हर तरफ बिखरा नज़र आता है. सुनिधी ने अपनी अद्भुत आवाज़ से अब तक क़रीब 3,000 गाने गाए हैं. इनमें हिंदी के अलावा मराठी, पंजाबी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, बंगाली, असमिया, नेपाली और उर्दू भाषा के गीत शामिल हैं.
वर्सेटाइल वॉइस की धनी सुनीधि चौहान ने 11 साल की उम्र से ही फ़िल्मों के लिए गाना शुरू कर दिया था. उन्होंंने सिंगिंग शो ‘मेरी आवाज सुनो’ को जीत कर सबको हैरान कर दिया था. इसके बाद सुनिधि ने लता मंगेशकर अवॉर्ड जीता. सुनिधि को पहला फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड ‘रूकी-रूकी’ सी-ज़िंदगी के लिए मिला था.
तब से लेकर अब तक सुनिधि चौहान लगभग 22 अवॉर्ड जीते और 88 बार बेस्ट सिंगर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. चलिए आज आपको सुनिधि चौहान के कुछ ऐसे गीत सुना देते हैं जो हर किसी की प्ले लिस्ट में ज़रूर होने चाहिए…
1.कमली- धूम-3
2. भागे रे मन- चमेली
3. प्यार की ये कहानी- हनीमून ट्रैवल्स
4. शीला की जवानी- तीस मार ख़ान
5. मस्खरी- दिल बेचारा
6. दरखास्त- शिवाय
7. देसी गर्ल- दोस्ताना
8. मेरे संग- न्यूयॉर्क
9. कैसी पहेली ज़िंदगानी- परिणीता
10. ऐ वतन- राज़ी
11. इश्क सुफ़ियाना- द डर्टी पिक्चर
12. बेइंतहा- रेस-2
13. देखो ना- फना
14. यारियां- कॉकटेल
15. धूम मचाले- धूम
16. गोरी-गोरी- मैं हूं ना
17. क्रेजी किया रे- धूम-2
18. डांस पे चांस- रब ने बना दी जोड़ी
19. बिन तेरे- आई हेट लव स्टोरीज़
20. साकी-साकी- मुसाफिर
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.