‘रामायण’ के पुन: प्रसारण ने ज़बरदस्त टीआरपी हासिल कर टीवी के सभी धारावाहिकों को पछाड़ दिया. शो के पुन: प्रसारण के साथ ही उसके किरदार भी दोबारा से चर्चा में आ गए. हर दिन ‘रामायण’ से जुड़े कुछ क़िस्से या फिर उनके किरदारों की नई कहानियां सामने आने लगी. इस दौरान शो में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने भी ख़ूब सुर्खियां बटोरीं. अभी ख़बरों में सुनील लहरी का ज़िक्र जारी ही था कि बात उनके बेटे तक पहुंच गई.
दरअसरल, बात ऐसी है कि सोशल मीडिया पर सुनील लहरी के बेटे क्रिश पाठक को लेकर ख़ूब बातें हो रही हैं. पापा की तरह बेटा भी ख़ूब हैंडसम और स्मार्ट है, ऐसे में लोगों के लिये उनकी भावनाएं छिपाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. क्रिश को लोग उनके पापा सुनील लहरी की कार्बन कॉपी भी बुला रहे हैं. क्रिश ‘P.O.W.- बंदी युद्ध के’ नामक टेलीविज़न सीरीज़ से मनोरंजन की दुनिया में क़दम रख चुके हैं.
क्रिश का मानना है कि इस इंडस्ट्री में कोई आपको लॉन्च तो कर सकता है, पर आगे आप अपने टैलेंट से ही बढ़ते हैं. क्रिश के लिये टैलेंट का सबसे बड़ा उदाहरण रणवीर सिंह हैं.
सोशल मीडिया पर क्रिश को लेकर इतना हल्ला क्यों मचा हुआ है? इसका जवाब उनकी इन फ़ोटोज़ में है:
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
कुछ भी कहो जैसे पापा वैसा बेटा…. आपको भी कुछ कहना है क्या?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScooWhoop Hindi पर क्लिक करें.