Superhit Bollywood Movies Release In 2007: सालों से बॉलीवुड लोगों को एंटरटेनमेंट परोस रहा है. हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के खाते में एक से बढ़कर एक चौकस फ़िल्में हैं. वहीं, कुछ साल तो ऐसे भी होते है, जब बॉलीवुड एंटरटेनमेंट की सुनामी ला देता है. मतलब हर दूसरी फ़िल्म झन्नाटेदार कहानी से लबरेज़ होती है. 2007 भी एक ही ऐसा ही साल था, जब ‘चक दे इंडिया’ से लेकर ‘तारे ज़मीन पर’ तक जैसी सुपर-डुपर हिट फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. सही मायने में ये साल हिंदी सिनेमा का गोल्डन ईयर कहा जा सकता है.
ऐसे में आज हम आपको साल 2007 में रिलीज़ हुई कुछ जाबड़ फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं-
Superhit Bollywood Movies Release In 2007
1. तारे ज़मीन पर
आमिर ख़ान की इस फ़िल्म में डिस्लेक्सिया से पीड़ित एक बच्चे ईशान की कहानी दिखाई गई है. 21 दिसंबर 2007 में रिलीज़ हुई फ़िल्म का विषय इतना मार्मिक था कि इसने दर्शकों के दिल का छू लिया. इस फ़िल्म को फ़िल्मफेयर के बेस्ट फ़िल्म समेत तमाम अवॉर्ड मिले थे.
2. ओम शांति ओम
9 नवंबर 2007 में आई शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण स्टारर फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ एक बड़ी हिट साबित हुई थी. 35 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 149 करोड़ का बिज़नेस किया था. फ़िल्म के डायलॉग्स आज भी लोग दोहराते हैं.
3. चक दे इंडिया
महिला हॉकी पर बनी इस फ़िल्म को ग़ज़ब का रिस्पॉन्स मिला था. 10 अगस्त 2007 को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में शाहरुख़ ने कोच क़बीर ख़ान का रोल निभाया था. फ़िल्म ने शाहरुख़ को उनके करियर का सातवां फ़िल्मफेयर अवॉर्ड दिलाया. फ़िल्म को संपूर्ण मनोरंजन देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था.
4. जब वी मेट
एक दुखी बिज़नेसमैन आदित्य बेवजह ट्रेन में चढ़ जाता है और ख़ुदकुशी करना चाहता है. ट्रेन में ही वो एक ज़िंदादिल लड़की गीत से मिलता है, जो प्रेमी के साथ भागने की योजना बना रही है. लेकिन आदित्य को उससे प्यार हो जाता है. 26 अक्टूबर 2007 को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने क़रीना कपूर का काफ़ी शोहरत दिलाई. इस फ़िल्म के लिए करीना को बेस्ट एक्ट्रेस की फ़िल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
5. वेलकम
दौलत, शौहरत वाले दो डॉन, उदय और मजनू इज़्ज़त को लेकर डाउट में रहते हैं. इस फ़िल्म को कौन भूल सकता है. ग़ज़ब कॉमेडी से भरी थी फ़िल्म. 21 दिसंबर 2007 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में नाना पाटेकर, अनिल कपूर, परेश रावल, अक्षय कुमार और कैटरीना जैसे सुपर स्टार्स थे.
6. भूल भुलैया
12 अक्टूबर 2007 को रिलीज़ हुई ‘भूल भुलैया’ एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म थी. अक्षय और विद्या बालन लीड रोल में थे. विद्या ने अवनी नामक महिला का रोल प्ले किया था, जिस पर एक प्रेतआत्मा मंजूलिका का असर होता है. विद्या ने इस फ़िल्म में दमदार रोल प्ले कर क्रिटिक्स का दिल जीत लिया था.
7. गुरु
12 जनवरी 2007 में रिलीज़ हुई ‘गुरु’ अभिषेक बच्चन के करियर की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है. यही वो फिल्म थी, जिसने अभिषेक को एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में स्थापित किया. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में अभिषेक के साथ ऐश्वर्या ने काम किया था.
8. लाइफ़ इन अ मेट्रो
अनुराग बसु की ‘लाइफ़ इन अ मेट्रो’ 11 मई 2007 में आई थी. महानगरों में स्त्री-पुरुष संबंधों की पडताल करती ये फ़िल्म आधुनिक समाज के भावनात्मक द्वंद्वों को ज़ाहिर करती है. मुंबई शहर के नौ चरित्रों को लेकर गढी गई इस फ़िल्म में अनुराग बसु ने समाज के हर तबके को छूने की कोशिश की थी. फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया गया था. फ़िल्म में अलग हटकर भूमिका करने वाली शिल्पा शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था.
ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर साल 2013 को क्यों कहा जाता है Cinema Year of Bollywood