This Years Best Romantic Movie: हर सप्ताह बॉक्स ऑफ़िस पर कई फ़िल्में रिलीज़ होती हैं. इनमें भी रोमांटिक मूवीज़ की संख्या बहुत ज़्यादा होती है. एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा मूवीज़ से कहीं इस जॉनर को दर्शक अधिक पसंद करते हैं. इसलिए रोमांटिक फ़िल्में बनाकर फ़िल्ममेकर ऐसे दर्शकों को कैश करने की फ़िराक में रहते हैं.
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में आज भी रोमांटिक फ़िल्मों की डिमांड काफ़ी ज़्यादा है. इस साल भी कई रोमांटिक फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं. मगर इनमें से कुछ ही होती हैं जो कल्ट क्लासिक मूवी का दर्जा पाती हैं. ऐसी ही एक फ़िल्म इस साल जुलाई में आई थी. ये मूवी दर्शकों को इतनी पसंद आई है कि टिकट खिड़की पर टिकटें कम पड़ गई.
ये भी पढ़ें: बेस्ट हैं हिंदी में डब ये 8 साउथ इंडियन फ़िल्में, ‘जेलर’ की तरह ही हैं Outstanding
90 करोड़ रुपये का कर दिया बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन
हर शो हाऊसफ़ुल रहने लगा. फ़ैंस के इसी हुजूम के चलते ये मूवी अपने बजट का लगभग 9 गुना अधिक का कलेक्शन कर पाई. इसका बजट था बस 10 करोड़ रुपये और इसने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाए टोटल 90 करोड़ रुपये. ये एक तमिल रोमांटिक मूवी थी, जिसमें विजय देवरकोंडा के भाई ने लीड रोल प्ले किया था.
ये भी पढ़ें: Oscars में जाने वाली पहली इंडियन फ़िल्म थी ये, फ़िल्म का बजट था 60 लाख, पहचाना?
साई राजेश ने किया है डायरेक्ट
इस फ़िल्म का नाम था ‘बेबी’ (Baby). नाम पर मत जाना इसने बॉक्स ऑफ़िस पर कई रिकॉर्ड बनाए. इसलिए इसे सुपरहिट का दर्जा मिल गया है. इस मूवी में वैष्णवी चैतन्या, आनंद देवरकोंडा, विराज अश्विन, मौनिका रेड्डी और बबलू पृथ्वीराज जैसे स्टार्स थे. इसे साई राजेश ने डायरेक्ट किया था.
विद्या बालन की मूवी के साथ हुई थी रिलीज़
फ़िल्म में एक लव ट्रायएंगल था बचपन के प्यार के साथ. कॉलेज जाते ही इनके बीच मन-मुटाव शुरू हो जाता है. इसे बड़े प्यार से डायरेक्टर ने सबके सामने पेश किया है. फ़िल्म की एक्ट्रेस वैष्णवी चैतन्या की ये पहली मूवी थी फिर उन्हें दर्शकों ने ख़ूब सराहा. इस मूवी के साथ ही विद्या बालन की फ़िल्म ‘नीयत’ और ’72 हूरें’ भी रिलीज़ हुई थीं. ये बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप साबित हुईं.
‘बेबी’ फ़िल्म अब OTT प्लेटफ़ॉर्म Aha पर उपलब्ध है. मौक़ा मिलते ही इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने वाली इस मूवी को ज़रूर देखना.