बीते रविवार को असम में 65वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों की घोषणा हुई. इस दौरान अभिनेत्री तापसी पन्नू को फ़िल्म 'सांड की आंख' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड दिया गया. इसके बाद फ़ैंस और सेलेब्स तापसी की इस उपलब्धि के लिये उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने लग गये.
वहीं निर्माता तनुज गर्ग ने उन्हें ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, 'पावरहाउस तापसी को बधाई. हमारे बॉलीवुड की फ़ीमेल आयुष्मान खुराना.'
Congrats to the powerhouse @taapsee, humaare #Bollywood ki female Ayushmann Khurrana. #SaandKiAankh #bestactress pic.twitter.com/MWrAQZzPGO
— TANUJJ GARG (@tanuj_garg) February 16, 2020
तनुज गर्ग के इस ट्वीट पर तापसी ने शानदार जवाब देते हुए लिखा कि 'अगर मुझे बॉलिवुड की पहली तापसी पन्नू बुलाया जाए तो.'
What about calling me bollywood ki pehli Taapsee Pannu 💁🏻♀️
— taapsee pannu (@taapsee) February 16, 2020
तापसी का जवाब देखने के बाद तनुज गर्ग ने एक और ट्वीट करते लिखा कि वो तो हो ही! अतुल्य, विलक्षण, विशिष्ट!'
आपको एक्ट्रेस का जवाब कैसा लगा?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.