13 साल से लगातार सब टीवी पर आ रहा कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शायद ही किसी घर में न पसंद किया जाता हो. इस शो में कॉमेडी के साथ-साथ ज़िंदगी से जुड़ी नसीहतें भी दी जाती हैं. हंसी करते-करते गंभीर मुद्दों को भी उठाया जाता है, जो समाज में रहने वाले लोगों के लिए ज़रूरी हैं. इस सीरियल की कहानी जितनी दमदार है इसके किरदार उससे भी ज़्यादा दमदार हैं.

जेठालाल हों या दया बेन, टप्पू सेना हो या बापू जी, या फिर भिड़े, बबिता जी और हाथी भाई सबको लोगों ने दिल से अपनाया है. इन एक्टर से सीरियल में तो आप रू-ब-रू होते हैं, लेकिन क्या कभी इनकी बचपन की तस्वीर देखी है. नहीं देखी तो अब देख लीजिए.

ये भी पढ़ें: ये हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के वो 10 एक्टर्स, जो फ़िल्मों में भी आज़मा चुके हैं क़िस्मत

1. दयाबेन (दिशा वकानी)

‘हे मां माता जी’ बस ये डायलॉग ही काफ़ी है, तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन को पहचानने के लिए. इनकी साड़ी और इनके बोलने का स्टाइल दोनों ही लोगों को ख़ूब पसंद आता है.

toiimg

2. जेठालाल, (दिलीप जोशी)

जेठालाल बनकर पिछले 13 सालों से दर्शकों को हंसाने वाले दिलीप जोशी पिछले कई सालों से फ़िल्म जगत का भी हिस्सा हैं. इन्होंने कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. ‘हम आपके हैं कौन’ में दिलीप ने भोला प्रसाद का किरदार निभाया था, लेकिन इन्हें घर-घर में पहचान जेठालाल के किरदार से मिली है.

dnaindia

3. अमित भट्ट ‘बापूजी’

जेठालाल के बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट पिछले कई सालों से फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन इन्हें पहचान बापूजी की किरदार ने दिलाई है.

4. निर्मल सोनी ‘मिस्टर हाथी’

इस शो में हाथी का किरदार बहुत ही मज़ेदार है, जिसे खाना खाना ख़ूब पसंद है. निर्मल बचपन में भी क्यूट थे और आज भी क्यूट हैं. पहले इस किरदार को कवि कुमार आज़ाद निभा रहे थे, 2018 में उनके निधन के बाद निर्मल सोनी इस किरदार को निभा रहे हैं.

5. मुनमुन दत्ता ‘बबीता जी’

बबीताजी के पीछे तो पूरी गोकुलधाम सोसाइटी पागल है और बबीता जी हैं कि अपनी अदाओं का जलवा दिखाना कम ही नहीं करती हैं. शो की तरह असल ज़िंदगी में भी मुनमुन दत्ता बहुत स्टाइलिश हैं.

dnaindia

6. जेनिफ़र मिस्त्री ‘मिसेज़ सोढ़ी

रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी और गोगी की मां की भूमिका निभाने वाली जेनिफ़र मिस्त्री अपनी बचपन की तस्वीर बहुत मासूम और क्यूट लग रही हैं. इस तस्वीर को देखकर ये कहा जा सकता है कि उन्हें छोटे बालों का शौक़ बचपन से ही है.

dnaindia

7. मंदार चंदवादकर ‘मिस्टर भिड़े’

हर सोसाइटी में एक सेक्रेटरी होता है, गोकुलधाम सोसाइटी में भी है और वो हमेशा सही होते हैं ग़लत जेठालाल और बाकी सोसाइटी वाले होते है. इनका नाम है ‘आत्माराम तुकाराम भिड़े’ है. शो में उनका जेठालाल के साथ खट्टा-मीठा रिश्ता देखने को मिलता है.

8. अंबिका रंजनकर ‘मिसेज हाथी’

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अंबिका रजंकर शो में कोमल हाथी की भूमिका निभाती है, वो हमेशा अपनी निज़ी ज़िंदगी से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

9. सोनालिका जोशी ‘मिसेज भिड़े’

शो में सोनालिका जोशी आत्माराम भिड़े की पत्नी की भूमिका निभाती हैं. शो में इनके अचार-पापड़ बहुत पसंद किए जाते हैं. इस शो में वो अपनी मराठी बोली से सबका दिल जीत लेती हैं.

10. शैलेश लोढ़ा

शो में तारक मेहता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता शैलेश लोढ़ा एक बहुत अच्छे लेखक और वक्ता हैं. शो में वो जेठालाल के सबसे क़रीबी दोस्त हैं, जो समय पड़ने पर उन्हें सही सलाह देते हैं.

11. तन्मय वेकारिया ‘बागा’

ये तस्वीर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बागा का रोल निभाने वाले तन्मय वेकारिया की है. इन्होंने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

12. टप्पू, (राज उनादकट)

शो में राज उनादकट टप्पू का किरदार निभाते हैं. राज बचपन में ऐसे दिखते थे. छोटे टप्पू का किरदार भव्य गांधी निभाते थे.

13. सोनू, (पलक सिधवानी)

झील मेहता और निधि भानुशाली के बाद अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार पलक सिधवानी निभा रही हैं. सोनू असल ज़िंदगी काफ़ी ग्लैमरस हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं.

14. गोली, कुश शाह

टप्पू सेना के एक और किरदार गोली अपने नाम की ही तरह बचपन में भी गोल-मटोल थे. शो में वो डॉक्टर हाथी और कोमल के बेटे का किरदार निभाते हैं.

15. पोपट लाल, (श्याम पाठक)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पत्रकार पोपटलाल को जानते ही हैं, जो हमेशा अपनी दुल्हनियां ढूंढने में लगे रहते हैं. इन्हें दुल्हनियां भले ही न मिली हो, लेकिन अपने किरदार के ज़रिए प्यार ख़ूब मिला है.

16. गोगी सोढ़ी, (समय शाह)

गोगी सोढ़ी यानि टप्पू सेना के जाने-माने और शैतान सदस्य. इसमें वो रोशन सिंह सोढ़ी के बेटे का किरदार निभाते हैं.

इस सीरियल के सभी किरदार असल ज़िंदगी में बड़े ही क्यूट हैं!