Taimur Ali Khan School Fees: तैमूर! ये नाम सुनते ही हमें दो लोग याद आते हैं. एक वो ‘तैमूर’ जिसे पूरी दुनिया ‘तैमूरलंग’ या फिर ‘तिमूर’ के नाम से जानती है. तैमूरलंग चौदहवी शताब्दी का एक क्रूर शासक था जिसने ‘तैमूरी राजवंश’ की स्थापना की थी. तैमूर का शासन पश्चिम एशिया से लेकर मध्य एशिया होते हुए भारत तक फ़ैला था. तैमूर ने हिंदू राजाओं और शासकों को नष्ट करने के उद्देश्य से सन 1398 में भारत पर आक्रमण किया था. लेकिन आज हम बात 21वीं सदी के ‘तैमूर’ की करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: रांची के इस स्कूल में पढ़ती है MS Dhoni की बेटी जीवा, जानिए कितनी है साल भर की फ़ीस
बॉलीवुड स्टार्स सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर ख़ान के बेटे ‘तैमूर’ अली ख़ान देश के सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं. बॉलीवुड में आजतक कोई भी सेलेब्रिटी किड इतना मशहूर नहीं हुआ जितना कि ‘तैमूर’ है. पैदा होने के बाद से ही ‘तैमूर’ पापराज़ी के कैमरों की शान बने हुए हैं. तैमूर भारत का एकमात्र ऐसे बच्चे है, जिसकी ‘तैमूर डॉल’ भी बने हैं. तैमूर के बाद अब सैफ़-करीना के छोटे बेटे जेह (जहांगीर) भी पपराज़ी के पसंदीदा बन गए हैं.
सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर ख़ान के बेटे तैमूर अली ख़ान (Taimur Ali Khan) का जन्म 20 दिसंबर, 2016 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. तैमूर अब 7 साल के हो चुके हैं और स्कूल जाने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, तैमूर मुंबई के मशहूर Dhirubhai Ambani International School में पढ़ाई कर रहे हैं. ये देश के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है. इस स्कूल की शुरुआत साल 2003 में नीता अंबानी ने की थी.
कितनी है तैमूर की फ़ीस
मुंबई के मशहूर Dhirubhai Ambani International School की सालाना फ़ीस 1.70 लाख रुपये है. इस स्कूल में नर्सरी एडमिशन की कुल फ़ीस 70,220 रुपये है. इसमें रजिस्ट्रेशन फ़ीस 900 रुपये, एडमिशन फ़ीस 20,000 रुपये, मंथली फ़ीस 4,110 रुपये, मंथली ट्यूशन फ़ीस 3010 रुपये, क्वाटर्ली एक्स्ट्रा फ़ीस 3300 रुपये शामिल है. तैमूर अली ख़ान वर्तमान में कक्षा 2 के छात्र हैं और उनकी टोटल सालाना फ़ीस 64,864 रुपये है. इसके अलावा कई अन्य तरह की एक्टिविटीज़ में भी सालाना 50 हज़ार रुपये के क़रीब लग जाते हैं.
अगर Dhirubhai Ambani International School की सालाना फ़ीस की बात करें तो 8वीं से 10वीं (ICSE) कक्षा तक की फ़ीस 1.85 लाख रुपये है. वहीं 8वीं से 10वीं (IGCSE) कक्षा की फ़ीस 5.9 लाख रुपये के क़रीब है. जबकि 11वीं से 12वीं (IBDP) कक्षा की फ़ीस 9.65 लाख रुपये है.
ये भी पढ़िए: क्या आप जानते हैं ये स्कूल भारत का ही नहीं, बल्कि दुनिया का भी सबसे बड़ा स्कूल है?