‘ऋतिक रौशन’
बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर और एक्टर में से एक. ऋतिक ने बॉलीवुड में भले ही कम फ़िल्में की हैं, पर फ़ैन फ़ॉलोइंग ज़बरदस्त बनाई है. उनकी एक झलक पाने को फै़ंस बेकरार रहते हैं. ऋतिक रौशन की सिर्फ़ फ़िल्में ही बड़े बजट वाली नहीं होती, बल्कि वो निज़ी ज़िंदगी में भी किसी बड़े बजट वाली फ़िल्म के हीरो की तरह रहते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि हम ये बात इतने दावे के साथ कैसे कह सकते हैं, तो जी इसका सबूत भी है. सबूत के तौर पर हम ऋतिक के आलीशान बंगले की कुछ फ़ोटोज़ लाए हैं. जिसे देख कर देखने वाले की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.
1. जुहू के घर की ये फ़ोटो देख कर समझ गये होंगे कि घर से समुद्र का नज़ारा कितना प्यार होगा.
Couldn’t ask for a better view.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 23, 2020
.
Or a more suited book.#Coexist pic.twitter.com/kzvDkquczw
2. लिविंग रूम में फ़ैमिली की प्यारी-प्यारी फ़ोटोज़ लगी हैं.
3. खुला-खुला घर, ताज़ी हवा और समुद्र की लहरों का आनंद, बस अब कोई यहां थोड़ी देर बैठने को दे दे.
4. घर के लिये रंगों का सेलेक्शन भी काफ़ी सही किया गया है.
5. ऋतिक गेम के शौक़ीन भी हैं, इसलिये तो कई गेम्स की सुविधा भी है.
6. आय हाय घर की फ़ेवरेट जगह. यहां बैठकर चाय पीने का कितना मज़ा है न
7. ऑफ़िस स्पेस में बैठ कर ऋतिक ने क्या कूल पोज़ मारा है.
8. चॉइस तो काफ़ी अच्छी है.
ऋतिक रौशन का ये ख़ूबसूरत बंगला 50 करोड़ रुपये का है. जिसे देख कर आप ऋतिक की लाइफ़स्टाइल का अंदाज़ा लगा सकते हैं. कुल मिला कर वो किसी राजा की तरह रहते हैं. वैसे एक बात बता दूं आपके फ़ेवरेट सुपरस्टार को गाड़ियों का भी बहुत शौक़ है.
कैसा लगा आपको ऋतिक के घर का टूर?
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.