Tamannaah Bhatia Luxury Lifestyle: जब भी हम Best Indian Female Actresses का नाम लेते हैं, तो उसमें एक नाम तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का भी आता है. तमन्ना तेलुगु और तमिल फ़िल्मों के साथ-साथ कई हिन्दी फ़िल्में कर चुकी हैं. वहीं, उन्होंने 2005 में फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा, तमन्ना ‘हिम्मतवाला‘, ‘हमशकल्स‘, ‘एंटरटेनमेंट‘, ‘तूतक तूतक तूतिया‘, व ‘खामोशी‘ जैसी हिन्दी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. तमन्ना साउथ की फिल्मों की Most Highest Paying Actresses में से एक हैं.

तमन्ना ने फ़िल्मों और विज्ञापनों में काम कर ख़ूब दौलत और शोहरत कमाई है. तो चलिए आज जानते हैं तमन्ना भाटिया की लग्ज़री लाइफ़ स्टाइल (Tamannaah Bhatia Luxury Lifestyle in Hindi) के बारे में–
तमन्ना भाटिया की लग्ज़री लाइफ़ स्टाइल – Tamannaah Bhatia Luxury Lifestyle in Hindi
1. मुंबई में है आलीशान फ़्लैट – Luxurious Flat of Tamannaah Bhatia in Mumbai


Tamannaah Bhatia Luxury Lifestyle: 2019 में तमन्ना ने मुंबई में एक नया लग्जरी फ्लैट ख़रीदा था. 80,778 per sqft में बना ये फ़्लैट बिल्डिंग के 14वें फ़्लोर पर स्थित है. वहीं, इस आलीशान फ़्लैट की कीमत 16.60 करोड़ रुपये बताई जाती है. तमन्ना के इस फ़्लैट से समंदर का साफ़ व्यू दिखाई देता है.
2. तमन्ना भाटिया की फ़ीस – Tamannaah Bhatia Fees

अपने हॉट लुक और बेहतरीन एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज़ करने वाली Tamannaah Bhatia एक फ़िल्म के लिए क़रीब 1.7 करोड़ रुपए और एक आइटम सॉन्ग के लिए क़रीब 50 लाख चार्ज करती हैं. तमन्ना के ब्रांड एंडोर्समेंट में मोबाइल प्रीमियर लीग, सेलकॉन मोबाइल्स, फैंटा शामिल हैं. IPL 2018 के उद्घाटन समारोह में 10 मिनट के परफ़ॉर्मन्स के लिए तमन्ना को 50 लाख रुपये चार्ज किये थे.
ये भी पढ़ें:- देश-विदेश में कई स्टूडियो, लग्ज़री हाउस, AR Rahman की आलीशान ज़िंदगी को 5 पॉइंट्स में जानिए
3. तमन्ना भाटिया की कुल संपत्ति – Tamannaah Bhatia’s Net Worth in Hindi

न्यूज़बाइट नामक वेबसाइट के मुताबिक तमन्ना भाटिया की कुल संपत्ति क़रीब 112 करोड़ है.
ये भी पढ़ें:- महेश बाबू से लेकर प्रभास तक, साउथ के ये 11 एक्टर्स एक फ़िल्म के लिए लेते हैं करोड़ों रुपये
4. तमन्ना भाटिया की लग्ज़री कार कलेक्शन – Tamannaah Bhatia’s Luxury Car Collection

Tamannaah Bhatia Cars Collection: तमन्ना भाटिया के पास एक से बढ़कर एक लग्ज़री कार्स हैं. इनमें तमन्ना को कई बार आते-जाते देखा गया है. इनके पास Land Rover Discovery (2 करोड़ रुपये), BMW 5 Series (80 लाख रुपये), Mercedes Benz GLE (1 करोड़ रुपये) जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं.
ये भी पढ़ें:- 6 पॉइंट्स में जानिए कैसी लग्ज़री लाइफ़ जीती हैं फ़ेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू
5. महंगी डायमंड-ज्वेलरी पहनती है तमन्ना – Tamannaah’s Expensive Diamond Jewelry

Tamanna Bhatia Luxury Lifestyle: तमन्ना भाटिया को न सिर्फ़ कारों का शौक़ है, बल्कि उन्हें महंगी डायमंड ज्वैलरी से भी अपनी खूबसूरती बढ़ाना पसंद है. उनके पास एक कीमती हीरे की अंगूठी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये (Diamond Ring Worth 2 Crore) बताई जाती है.