Teacher’s Day Special: बॉलीवुड (Bollywood) के लिए साल 2022 अब तक बेहद ख़राब रहा है. एक के बाद एक पिटती फ़िल्मों ने बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स का धुआं निकाल दिया है. साल में 2022 में रिलीज़ हुई The Kashmir Files, Gangubai Kathiawadi और Bhool Bhulaiyaa 2 को छोड़ दें तो बाकी सभी फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर पानी तक नहीं मांगा. आमिर ख़ान, रणबीर, कपूर, अक्षय कुमार और अजय देवगन सरीखे स्टार्स जिनकी फ़िल्में रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग से 100 करोड़ रुपये कमा लिया करती थीं, लेकिन अब 50 करोड़ रुपये की कमाई करने के लिए भी जूझना पड़ रहा है. 

Pinkvilla

साल 2022 में ये फ़िल्में हो चुकी हैं फ़्लॉप

साल 2022 में अब तक ‘लाइगर’, ‘लाल सिंह चढ्ढा’, ‘रक्षाबंधन’, ‘दो बारा’, ‘गुड लक जैरी’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’, ‘शमशेरा’, ‘शाबाश मिठू’, ‘अटैक’, ख़ुदा हाफ़िज़-2′, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘जनहित में जारी’, ‘अनेक’, ‘मेजर’, ‘ओम’, ‘धाकड़’, ‘झुंड’, ‘रनवे 34’, ‘हीरोपंती-2’, ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘बच्चन पांडे’, ‘जर्सी’, ‘बधाई दो’, ‘बंटी और बबली-2’ और ‘राधे श्याम’ समेत कई अन्य फ़िल्में फ़्लॉप हो चुकी हैं. फ़्लॉप फ़िल्मों की लंबी होती फ़ेहरिस्त के बाद बॉलीवुड के एंडगेम की भविष्यवाणियां भी की जाने लगी हैं. 

janbharattimes

इन फ़िल्मों की नाकामयाबी ने बता दिया कि आज दर्शक ही सब कुछ हैं. अगर आप अच्छी कहानी वाली फ़िल्में नहीं बनाओगे और सिर्फ़ ‘बिग स्टार्स व बिग बजट’ के भरोसे रहेंगे तो दर्शक इन फ़िल्मों को पूरी तरह से नकार देंगे. आज सोशल मीडिया के दौर वाला दर्शक बेहद स्मार्ट बन चुका है. वो फ़िल्में सेलेक्ट करने में बेहद चूज़ी हो चुका है. दर्शकों ने आज बॉलीवुड को अच्छी कहानी, अच्छी स्क्रिप्ट, अच्छा स्क्रीनप्ले, अच्छे राइटर्स, अच्छे टेक्नीशियन के लिए मजबूर कर दिया है.

nwzwire

चलिए जानते हैं हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने बॉलीवुड को कौन-कौन सीख दी है-

1- बिग बजट और बिग स्टार्स का दौर ख़त्म

बॉलीवुड में बिग बजट और बिग स्टार्स हमेशा से ही फ़ायदे का सौदा साबित हुये हैं. लेकिन आज सारे समीकरण बदल चुके हैं. क्रिएटिविटी के इस दौर में दर्शकों की सोच काफ़ी बदल चुकी है. आज फ़ैंस को सिर्फ़ और सिर्फ़ अच्छा कॉन्टेंट चाहिए होता है. अगर फ़िल्म की स्टोरी अच्छी नहीं है तो बिग बजट और बिग स्टार्स भी फ़िल्म को फ़्लॉप होने से बचा नहीं सकते. आज दर्शकों ने निर्माता-निर्देशकों की इस सोच को पूरी तरह से ख़त्म कर दिया है. 

hungama

2- सिर्फ़ प्रमोशन और ऐडवर्टीज़मेंट का कोई फ़ायदा नहीं

प्रमोशन और ऐडवर्टीज़मेंट बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए में हमेशा से फ़ायदे का सौदा साबित हुए हैं. बॉलीवुड स्टार्स रिलीज़ से पहले फ़िल्म के प्रमोशन पर ख़ूब ज़ोर देते हैं. कभी कभी तो की कहानी अच्छी नहीं होने के बावजूद फ़िल्म को काफ़ी अच्छी शुरूआत मिल जाती है, लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में दर्शक आज बेहद बेहद जागरूक हो चुके हैं. फ़िल्म स्टार्स कितना भी प्रमोशन और ऐडवर्टीजमेंट कर ले, लेकिन फ़िल्म की कहानी अच्छी नहीं होगी, दर्शक उसे क़तई पसंद नहीं करेंगे. 

newsband

3- OTT ने बॉलीवुड की लंबी लेगेसी को किया ख़त्म

भारत में OTT ने सारे समीकरण बदल दिए हैं. दर्शकों को आज बॉलीवुड के साथ-साथ वर्ल्ड सिनेमा OTT पर आसानी से मिल जाता है. आज OTT ने अपने अनलिमिटेड कॉन्टेंट से दर्शकों की चॉइस को भी अनलिमिटेड कर दिया है. बॉलीवुड फ़िल्मों के शौक़ीन भी अब सिनेमाहॉल के बजाय OTT पर फ़िल्म के रिलीज़ होने के इंतज़ार में रहते हैं.

trunicle

बॉलीवुड (Bollywood)

4- रीजनल सिनेमा की ज़बरदस्त एंट्री

साउथ की सुपरहिट फ़िल्म ‘बाहुबली’ ने रीजनल सिनेमा को आज पूरे देश में मशहूर कर दिया है. कुछ साल पहले तक तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, भोजपुरी समेत कई अन्य भाषाओं की फ़िल्में अच्छी कहानी के बावजूद देश भर में रिलीज़ नहीं हो पाती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. हिंदी सिनेमा के दर्शक अब धीरे-धीरे रीजनल सिनेमा को बॉलीवुड से ज़्यादा तरजीह देने लगे हैं. 

newsaurchai

5- बॉलीवुड से ‘स्टारडम’ को किया ख़त्म

पिछले कुछ सालों की बात करें तो बॉलीवुड से स्टारडम (Stardom) लगभग ख़त्म सा हो चला है. आज बॉलीवुड फ़िल्मों में चाहे कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो, फ़ैंस को इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है. वो बस एक अच्छी कहानी चाहते हैं, स्टार्स के नखरे नहीं. शाहरुख़, सलमान, आमिर, अजय और अक्षय का  स्टारडम अब ख़त्म होने की कगार पर है.

indiatvnews

6- मेकर्स अच्छी कहानी और राइटर पर करें पैसा ख़र्च

बॉलीवुड (Bollywood) के लिए आज बिना अच्छी कहानी के फ़िल्म को हिट कराना नामुमकिन सा हो गया है. आज दर्शकों ने निर्माता-निर्देशकों को एक्टर्स के साथ-साथ अच्छे रायटर पर भी पैसे ख़र्च करने पर मज़बूर कर दिया है. राइटर और अच्छी कहानी फ़िल्म की जान होती हैं बॉलीवुड निर्माता-निर्देशकों को ये बात समझ में आने लगी है.

imdb

आपको क्या लगता है दर्शकों के ये सबक बॉलीवुड के लिए सही हैं?