सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक पुलिसवाले का वीडियो ख़ूब शेयर किया जा रहा है. पुलिसवाले का नाम रजत राठौर है. रजत अपनी आवाज़ में ‘केसरी’ फ़िल्म का गाना ‘तेरी मिट्टी’ गा रहे हैं. 

इसमें कोई शक़ नहीं कि रजत ने काफ़ी उम्दा गाया और कई लोगों ने उनकी आवाज़ की तारीफ़ भी की. पर रजत चाहते थे कि अक्षय कुमार एक बार ये गाना सुन लें. हुआ भी वैसा ही रजत के गाने की क्लिप अक्षय कुमार तक पहुंच गई. अक्षय ने ट्वीट करके रजत की काफ़ी तारीफ़ भी की है. 

अक्षय कुमार ने रजत के गाने की तारीफ़ करते हुए उन्हें शुक्रिया भी कहा है. यही नहीं, अक्षय ये गाना जितने बार भी सुनते हैं, उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. साथ ही ये गाना उनकी आंखें भी नम कर जाता है. 

IndiaTimes

ख़ाकी वर्दी पहनकर देश की सेवा में जुटे एक पुलिसवाले का ये गीत सच में मंत्रमुग्ध कर गया. 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.