‘परदादी लाल मिर्चों का अचार बनाया करती थी, लगता है आज मेरी मिर्ची का नम्बर आया है बना दूं अचार’ इस फ़नी डायलॉग के साथ शुरू हुआ फ़िल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ का ट्रेलर. ट्रेलर देखकर फ़िल्म बिलकुल अचार जैसी ही लग रही है, चटपटी-सी. फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा और फ़रहान अख़्तर मुख्य भूमिका में हैं.
ये दिल्ली के रहने वाले दो लोगों की लव स्टोरी है. कहानी के कुछ अंश हम आपको बता रहे हैं, कहानी ज़ायरा वसीम यानि आयूषी के चारों तरफ़ घूमती है. आयूषी, प्रियंका और फ़रहान की बेटी का रोल अदा कर रही हैं. इनके अलावा फ़िल्म में रोहित सराफ़ भी हैं.
शोनाली बोस निर्देशित ये फ़िल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसे रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फ़िल्म की स्क्रीनिंग टोरंटो फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भी होगी. ट्रेलर आप नीचे देख सकते हैं.
आपको बता दें, हाल ही में ज़ायरा वसीम के फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ने वाली बात पर बहुत बवाल हुआ था. उसके बाद अब पर्दे पर नज़र आने वाली है. ये देखने वाली बात होगी कि उन्हें उनके फ़ैन्स कितना प्यार देते हैं.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.