The Trial Actress Manasvi Mamagai Role Is Inspired By Rhea Chakraborty: ‘द ट्रायल’ एक लीगल ड्रामा वेब सीरीज़ है. जो एक्ट्रेस काजोल की डेब्यू वेब सीरीज़ भी है. वहीं इस सीरीज़ की इंस्पिरेशन अमेरिकन शो ‘द गुड वाइफ़’ से ली गई है. सच्ची घटनाओं पर आधारित इस शो में एक्ट्रेस मनस्वी ममगई ने क्रिकेटर मोहित सिंह की गर्लफ्रेंड जूही भाटिया का क़िरदार निभाया है. जिसे काफ़ी परेशानियों और मीडिया ट्रायल्स से गुज़रना पड़ा था. वहीं इस हादसे की कहानी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित है. चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से बताते हैं कि मनस्वी ने कैसे निभाया रिया की असल ज़िंदगी का क़िरदार.

ये भी पढ़ें: ‘आर्या 3’ से लेकर ‘द ट्रायल’ तक, वो 7 फ़ीमेल लीड वाली ज़बरदस्त Web Series जिनका हमें इंतज़ार है

आइए बताते हैं कौन हैं ‘द ट्रायल’ की मनस्वी ममगई (Who Is Manasvi Mamagai)-

मनस्वी ममगई पेशे से के इंडियन मॉडल, एक्टर और एक्टिविस्ट है. जिन्होंने 2010 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ख़िताब जीता था. वहीं उन्होंने मिस इंडिया टूरिज्म इंटरनेशनल के टाइटल्स भी जीते हैं.

एक इंटरव्यू में मनस्वी ने बताया था कि “ये वेब सीरीज़ एक वास्तविक घटना से प्रेरित है, इसलिए मेरे पास ऑनलाइन देखने के लिए बहुत सारा कंटेंट था. साथ ही मैं संयोग से ये भी जानती थी कि इस घटना में शामिल दोनों लोग (सुशांत और रिया) की कहानी ‘द ट्रायल’ (The Trial) से प्रेरित है. तो इस तरह देखने के लिए, तैयारी करने के लिए बहुत कुछ था और निर्देशक सुपर्ण, उनके साथ काम करना बहुत शानदार था और वो काफ़ी अच्छे हैं.”

मनस्वी से जब पूछा गया कि ‘द ट्रायल’ की शूटिंग के दौरान की कि वो रिया चक्रवर्ती से मिली या नहीं, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं उसके पास नहीं गई. लेकिन, जब मैं मुंबई में शूटिंग कर रही थी, तो 1-2 इवेंट्स में मेरी उनसे मुलाकात हुई, इसलिए वो चीज़ बहुत दिलचस्प थी. मैंने रिया से बातचीत की, जिसने मुझे काफ़ी प्रेरित किया. तो, मैं उससे मिली. वो हमेशा की तरह प्यारी हैं.”

मनस्वी ने बताया कि इतना सब कुछ होने के बावजूद रिया ने अपनी नेचुरल ब्यूटी को मेंटेन कर रखा है. उन्होंने बताया, “इन सब चीज़ों से गुजरने के बाद भी रिया ने अभी भी अपनी नेचुरल ब्यूटी, विनम्रता और औरा बरकरार रखा है. वो वास्तव में मज़बूत हैं, इसलिए मुझे किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना बहुत अच्छा लगता है, जिसने इतना अनुभव किया है. रिया को देखना बहुत प्रेरणादायक है.”

ये भी पढ़ें: इन 6 इंडियन वेब सीरीज़ को ओरिजिनल समझने की भूल मत करना, विदेशी सीरीज़ से चेपी गई है कहानी