Netflix पर रिलीज़ हुई हंसल मेहता (Hansal Mehta) की ‘स्कूप’ (Scoop Web Series) को काफी पसंद किया जा रहा है. इस सीरीज़ की कहानी जिग्ना वोरा (Jigna Vora) की किताब Behind The Bars In Byculla: My Days in Prison पर बेस्ड है. फ़िल्म में साल 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे के मर्डर और हत्या की साज़िश में आरोपित जिग्ना वोरा की कहानी नज़र आती है. इस वेब सीरीज़ में ज़ीशान अयूब (Zeeshan Ayyub) ने भी अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है. जीशान का क़िरदार इमरान सिद्दीकी रियल लाइफ़ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट रह चुके एस हुसैन ज़ैदी (S Hussain Zaidi) से इंस्पायर्ड है. (Who Is S Hussain Zaidi Played By Zeeshan Ayyub Scoop Netflix Web Series)

ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं एस हुसैन ज़ैदी, जिनका क़िरदार निभा कर सुर्खियों में हैं ज़ीशान अयूब.

कौन हैं एस हुसैन ज़ैदी? (Who Is S Hussain Zaidi)

एस हुसैन ज़ैदी इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट रह चुके हैं. ज़ैदी ने समाचार पत्र ‘द एशियन एज’ के लिए काम करते हुए पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया. फिर ‘इंडियन एक्सप्रेस’, ‘मिड-डे’ और ‘मुंबई मिरर’ समेत कई जगह पर काम किया.

ज़ैदी ने मुंबई माफ़िया वर्ल्ड पर कई किताबें लिखीं. ‘डोंगरी टू दुबई’, ‘सिक्स डिकेड्स ऑफ द मुंबई माफिया’, ‘माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘माई नेम इज़ अबू सलेम’ और ‘मुंबई एवेंजर्स’ उनकी कुछ फ़ेमस किताबें हैं.

हुसैन ज़ैदी थे जिग्ना वोरा के बॉस

Scoop सीरीज़ में हुसैन ज़ैदी का क़िरदार जीशान अयूब ने ही निभाया है. वो जागृति (जिग्ना वोरा) के बॉस बने हैं. जब पत्रकार ज्योतिर्मय डे का मर्डर होता है और हत्या की साज़िश का आरोप जिग्ना वोरा पर लगता है, तब इस पूरी घटना के समय हुसैन ‘द एशियन एज’ में बतौर रेज़िडेंट एडिटर-इन-चीफ़ काम कर रहे थे और जिग्ना यहां डिप्टी ब्यूरो चीफ़ थीं.

उस वक़्त हुसैन ज़ैदी ने जिग्ना का बचाव करते हुए कहा, ‘वो बेदाग और ईमानदार महिला हैं और उनकी बेगुनाही साबित होगी. हमें उसकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है और हमारा मानना ​​है कि उसने कोई ग़लत काम नहीं किया है. कोर्ट में सच ज़रूर सामने आएगा.’

ज़ैदी ने कहा, ‘वो निर्दोष हैं. मैं उसके सारे सोर्स से वाकिफ़ हूं. उसने कुछ भी ग़लत नहीं किया है और मैं एक संपादक के तौर पर और उस संगठन के हिस्से के तौर पर उनके साथ हूं, जिसके लिए हम काम करते हैं.’

ये भी पढ़ें: मिलिए उस असली सुपरकॉप से, जिसके क़िरदार में Netflix की Scoop सीरीज़ में नज़र आए हैं हरमन बावेजा