South Actors Who Struggled A Lot: साउथ के बहुत से ऐसे स्टार्स हैं जिनकी फ़िल्में आज करोड़ों रुपये कमा रही हैं. इनकी फ़िल्मों के हर शो हाउसफ़ुल जाते हैं. कुछ को तो यहां पर फ़िल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से सफ़लता मिली है तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने सुपरस्टार बनने के लिए काफ़ी स्ट्रगल किया है. 

South Actors

इन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफ़ी कड़ी मेहनत की है. किसी ने पानी बेचा तो किसी ने की छोटी-मोटी नौकरियां. चलिए आज जानते हैं उन साउथ इंडियन स्टार्स के बारे में जो क़िस्मत नहीं बल्कि मेहनत कर के फलक तक पहुंचे हैं. 

ये भी पढ़ें: जानिए साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स को ‘स्टार’, ‘सुपरस्टार’ और ‘मेगास्टार’ क्यों कहा जाता है?

1. यश (Yash)

‘केजीएफ़’ और ‘केजीएफ़ 2’ स्टार यश को कौन नहीं जानता. ये लंबे अर्से से फ़िल्म इंडस्ट्री में हैं. स्टार बनने से पहले ये बैकस्टेज वर्कर हुआ करते थे. ये ग़रीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. इनके पिता एक बस ड्राइवर थे. अपनी मेहनत के दम पर ये साउथ के बड़े सुपरस्टार बने हैं. 

yash
The Hans India

ये भी पढ़ें: ‘सालार’ जैसी इन 8 साउथ इंडियन मूवीज़ से मचने वाला है तूफ़ान, कहीं Bollywood Films फुस्स ना हो जाएं

2. ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty)   

साउथ इंडियन मूवी ‘कांतारा’ तो आपने देखी होगी. इसने बॉक्स ऑफ़िस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे. इसमें लीड रोल प्ले किया था ऋषभ शेट्टी ने. ये उनकी पहली कमर्शियल हिट मूवी थी. फ़िल्म एक्टर बनने से पहले ऋषभ ने भी काफ़ी स्ट्रगल किया है. वो थिएटर के साथ ही घर चलाने के लिए पानी की बोतल बेचते थे. उन्होंने होटल और रियल ईस्टेट में भी की काम किया है. 

rishab shetty
Tribune

3. विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda)  

तेलगु सिनेमा के सबसे अधिक फ़ीस पाने वाले एक्टर्स में से एक हैं ‘अर्जुन रेड्डी’ फे़म विजय देवरकोंडा. इनकी लुक पर फ़ैंस मरते हैं. इनके पिता एक टीवी सीरियल डायरेक्टर थे, लेकिन उन्होंने सफलता न मिलने के चलते ये काम छोड़ दिया था. विजय देवरकोंडा को एक्टर बनना था इसलिए कड़ी मेहनत की. सफल एक्टर बनने से पहले ये छोटे-मोटे म्यूज़िक वीडियो में काम करते थे. 

vijay devarakonda
CineJosh

4. रजनीकांत (Rajinikanth)

साउथ के सुपरस्टार यानी थलाइवा रजनीकांत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इनका नाम जिस मूवी से जुड़ जाता है वो हिट समझी जाती है. फ़ीस भी इनकी सबसे अधिक है. इन्होंने भी स्टार बनने से पहले काफ़ी स्ट्रगल किया है. ये तो सभी को पता है कि ये मूवी में काम करने से पहले एक बस कंडक्टर थे. मगर कंडक्टर की नौकरी मिलने से पहले इन्होंने कुली का भी काम किया है. आज पूरी दुनिया में इनके फ़ैंस मौजूद हैं.

rajinikanth
The Statesman

5. विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi)

साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी अब विजय सेतुपति का डंका बजता है. इनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. ये शाहरुख़ ख़ान और शाहिद कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी काम कर चुके है. फ़िल्मों में आने से पहले विजय सेतुपति ने भी छोटी मोटी जॉब की हैं. इन्होंने अकाउंटेंट का भी काम किया है. बताया जाता है कि पढ़ाई के लिए गए लोन को चुकाने के लिए ही इन्होंने फ़िल्मों में काम करना शुरू किया था. 

vijay sethupathi
Wikipedia