Ambani Family Things: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर एक शो लेकर आए थे ‘कुछ भी हो सकता है’. मगर अंबानी परिवार हैं, जो ‘कुछ भी कर सकते हैं’. अंबानी परिवरा पोते को खिलौना लाकर देने की बजाय Hemleys ख़रीद लेते हैं. मुकेश अंबानी का छोटा बेटा अनंत अंबानी 18 करोड़ रुपये की घड़ी पहनते हैं. मतलब जिसका सपना भी आम इंसान नहीं देखता है वो अंबानी कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: जानिए NMACC में अनंत अंबानी से लेकर Gigi तक किस-किस Celeb ने पहनी कितनी महंगी चीज़ें
आइए अंबानी परिवार (Ambani Family Things) के कुछ ऐसे ही कांड ओ ओ…कामों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने नॉन बीपी व्यक्ति का बीपी बढ़ाने का काम किया है.
1. NAMCC के तहत अंबानी फ़ैमिली ने अपना ही Met Gala Event आयोजन किया, जिसके Pink Carpet पर बड़े-बड़े सेलेब्स दिखाई दिए.
2. अमीर हो या ग़रीब सबको फ़्री इंटरनेट देकर डिजिटल बनाया
ये भी पढ़ें: नीता अंबानी की 5 सबसे महंगी साड़ियां, 1 साड़ी की क़ीमत इतनी कि उसमें एक 2BHK फ़्लैट आ जाए
3. अपने लेब्राडोर डॉग को शादियों में Ring Bearer बनाया.
4. बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री मारने वाले ‘किसी के भाई और किसी के जान’ सलमान ख़ान को बैकग्राउंड में नचाना.
5. कथित तौर पर, नीता अंबानी को एक बार पहने हुए जूते दोबारा पहनने की आदत नहीं है.
6. नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के दौरान बॉलीवुड-हॉलीवुड सेलेब्स क्रॉसओवर, जो अंबानी ने कर दिखाया उसकी तो कल्पनी करना संभव नहीं है.
7. शाहरुख़ ख़ान और बच्चन परिवार से अपने बेटी ईशा अंबानी की शादी में खाना सर्व कराना.
8. अंबानी के एंटीलिया घर में 5 परिवार और 600 स्टाफ़ मेंबर रहते हैं.
9. 2018 में, Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी परिवार की एक शादी में लगभग $100 मिलियन होगा, जो अभी भारतीय रुपये में 820 करोड़ है. इसके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में Beyonce को परफ़ॉर्म करते देखा गया था.
10. एंटीलिया‘दुनिया का सबसे महंगा घर’ है, जिसकी क़ीमत 15 हज़ार करोड़ रुपये है.
मुझे डर है किसी दिन अंबानी अपनी पार्टी में शेर न ले आएं. वैसे आप लोग और क्या देखना चाहते हो, कमेंट्स में ज़रूर बताना.