Things to Know About Shah Rukh’s Son Aryan Khan: आर्यन खान (Aryan Khan) ने खुद का स्ट्रीट वियर ब्रांड (D’Yavol X) शुरू किया है. हाल ही में, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने Directorial Debut किया है. जिसका टीज़र उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसी टीज़र में शाहरुख़ भी दिखाई दिए. पिता और बेटे की इस जोड़ी को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर आर्यन खान ट्रेंड भी बहुत जोरों-शोरों से कर रहे हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनकी ज़िंदगी से जुड़ी ख़ास बातें बताते हैं-

ये भी पढ़ें: शाहरुख ख़ान के बेटे ‘आर्यन ख़ान’ करने जा रहे हैं बॉलीवुड में डेब्यू, जानिए कौन बना रहा है ये फ़िल्म

आइए बताते हैं आपको आर्यन खान से जुड़ी ख़ास बातें (Aryan Khan Unknown Things In Hindi)-

https://www.instagram.com/reel/Crc-8v9oH_f/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7110417f-c68d-45b6-8390-8174cb039a3a

1- आर्यन खान का जन्म 13 नवंबर 1997 में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल और Sevenoaks School इंग्लैंड से पूरी की थी.

https://www.instagram.com/p/BOKHKG0BgpZ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=39641149-f4f9-4006-bda3-1b75bece0d01

2- 2020 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफ़ोर्निया (University Of Southern California) से फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स और टेलीविज़न प्रोडक्शन में बैचलर्स डिग्री हासिल की थी.

Yahoo

3- फ़िल्म ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ में शाहरुख़ खान के बचपन का किरदार आर्यन खान ने ही निभाया था. इस हिसाब से उन्होंने 2001 में बतौर चाइल्ड एक्टर डेब्यू किया था.

scoopwhoop

4- बता दें कि भले ही शाहरुख़ खान बॉलीवुड के किंग हो. लेकिन उनके बेटे आर्यन खान को उनकी एक्टिंग बिलकुल भी नहीं पसंद है. ये बात उनके पिता शाहरुख़ खान ने एक इंटरव्यू में ख़ुद बताई थी.

Koimoi

5- आर्यन अपने पिता की फ़िल्मों के बहुत बड़े फ़ैन हैं. लेकिन उन्हें सारी फ़िल्में पसंद नहीं आती हैं. वो अपने पिता के सबसे सच्चे क्रिटिक हैं. करण जौहर ने बताया “जब आर्यन को शाहरुख की फिल्म पसंद नहीं आती है, तो वो ये बात उनके चेहरे पर बता देते हैं. “

ये भी पढ़ें: चुगलखोरों को फिर से मिल गया Aryan Khan के ख़िलाफ़ बारूद, पार्टी करने पर हो रहे हैं ट्रोल

6- 2019 ‘द लायन किंग’ (The Lion King) में शाहरुख़ खान ने ‘मुफासा‘ के किरदार को आवाज़ दी थी और आर्यन खान ने ‘सिंबा’. शाहरुख़ खान ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “मेरा सिंबा”.

7- रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वेंचर को शुरू करने का आइडिया उनके दिमाग में जब वो कैलिफ़ोर्निया में पढ़ रहे थे, तब आया था.

https://www.instagram.com/p/CraeSy2oPRy/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e69d54e7-1c1b-4963-9135-a1c52a4286c2

8- आर्यन खान को स्पोर्ट्स में भी बहुत दिलचस्पी है. उनके पास Taekwondo में ब्लैक बेल्ट है. साथ ही वो बचपन में मार्शल आर्ट्स में भाग भी लेते थे. उन्हें Maharashtra Taekwondo competition 2010 में गोल्ड मेडल भी मिला था.

Scoopwhoop

ये थी आर्यन खान से जुड़ी ख़ास बातें.